छत से गिरकर सीआरपीएफ जवान की मौत

थाना क्षेत्र के चुहड़ी वार्ड नं आठ निवासी सीआरपीएफ जवान ब्रजभूषण दुबे 55 वर्ष की शनिवार की सुबह छत से गिरने के कारण मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 8:44 PM

चनपटिया. थाना क्षेत्र के चुहड़ी वार्ड नं आठ निवासी सीआरपीएफ जवान ब्रजभूषण दुबे 55 वर्ष की शनिवार की सुबह छत से गिरने के कारण मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ब्रजभूषण अपने निर्माणाधीन मकान की दीवार पर सुबह में पानी दे रहे थे. तभी अचानक से पैर फिसल जाने के कारण वे छत के ऊपर बन रहे दीवार से गिर पड़े. परिजनों आनन फानन में इलाज के लिए जीएमसीएच ले गए जहां पर उनकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि वे झारखंड के डाल्टेनगंज में पोस्टेड थे. छुट्टी में एक सप्ताह पहले घर आये थे. घर में शादी थी. इसको लेकर मकान बनवा रहे थे. सुबह करीब आठ बजे दो मंजिल पर चढ़ कर नवनिर्मित दीवाल पर पानी पटा रहे थे. इसी दौरान पैर फिसल गया और सीधे नीचे पक्की सड़क पर गिर गये. आनन फानन में लेकर जीएमसीएच बेतिया गये रास्ते में उनकी मौत हो गयी. उनकी मौत सबको झकझोर दिया है. पंचायत के पूर्व मुखिया संजीव कुमार ने बताया कि बहुत ही नेक समाज सेवी थे. गांव आते थे तो सबसे मिलते झुलते हाल खबर लेते रहते थे. दुबे अपने पीछे पत्नी दो बेटी एक बेटा छोड़ गये है. फरवरी माह में बेटे की होनी थी. शादी बेटा कान्तेक रेलवे में टीटीई के पद पर गोंडा में पोस्टिंग है. दाह संस्कार आज होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version