17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएस ने किया डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण, मेडिकल टीम को दिया निर्देश

सीएस ने किया डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण, मेडिकल टीम को दिया निर्देश

नरकटियागंज. लोक सभा चुनाव को लेकर 25 मई को नरकटियागंज और सिकटा विधान सभा के डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण सिविल सर्जन श्रीकांत दुबे ने की. बताया कि आपात काल स्थिति में हीट वेव को देखते हुए मतदाता और मतदान कर्मियो के लिए आशा अलर्ट मोड पर रहेगी. मतदाताओं व मतदान कर्मियों के लिए मेडिकल किट की व्यवस्था की गयी है. चुनाव संपन्न होने तक आशा को अपने अपने बीएलओ के साथ बूथवार रहना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है तथा नरकटियांगज क्षेत्र के तमाम स्वास्थ्य कर्मियों को चुनाव तक अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. नरकटियागंल और सिकटा विधान सभा के 563 बूथो पर एएनएम व आशा कार्यकर्ता तैनात रहेंगी. इसके अलावा 7 सदस्यीय मेडिकल टीम महत्वपूर्ण बूथ, महिला सेंटर, आदर्श बूथ, दिव्यांग एवं गर्भवती क्षेत्र वाले जगहो पर तैनात रहेगी. इससे पहले सीएस ने अनुमंडलीय अस्पताल में चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की. निरीक्षण के दौरान उपाधीक्षक डॉ प्रशांत कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी सूरज कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें