झूठी सूचना देने पर सीएसपी संचालक गिरफ्तारचनपटिया . आपसी विवाद में लूट की झूठी सूचना देने वाला सीएसपी कर्मी अजय पासवान (35) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वह चनपटिया थाना क्षेत्र के पोखरिया राय बभनईया टोला वार्ड संख्या-8 निवासी मोहन पासवान का पुत्र है. थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि अजय पासवान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. उसके विरुद्ध पुलिस के कर्तव्य निष्पादन में व्यवधान करने, जानबूझकर झूठी जानकारी देने आदि के सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि शनिवार की देर शाम सीएसपी कर्मी अजय पासवान थाना पहुंचा और पुलिस को पांच लाख रुपए लूट लेने की सूचना दी. उसने बताया कि वह भैंसही गांव स्थित एसबीआई के सीएसपी से पांच लाख रुपये लेकर बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान पोखरिया राय बभनईया टोला के समीप दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी बाइक रुकवा दी और मारपीट करते हुए रूपये से भरा बैग छीनकर भाग गए. लूट की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना की सत्यापन के लिए एसपी डॉ. डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर एसडीपीओ- 1 विवेक दीप के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सम्राट सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गए. इस दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सीएसपी कर्मी के मौसेरा भाई हरे राम हाजरा और विकास कुमार व नितेश कुमार के बीच पूर्व के विवाद में मारपीट हुई है. मारपीट के क्रम में अजय पासवान को भी चोट लगी है. ये सभी पोखरिया राय बभनइया टोला के ही रहने वाले हैं. इधर, एसडीपीओ-1 विवेक दीप ने सीएसपी संचालक निरंजन कुमार गौतम से इस बाबत जानकारी ली तो उसने लूट की घटना से इनकार कर दिया. सीएसपी संचालक ने पुलिस को बताया कि सीएसपी में रखी राशि सुरक्षित है और पांच लाख रुपये लेनदेन भी नहीं हुई है. कर्मी ने मनगढ़ंत कहानी रची है. इसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ने सीएसपी कर्मी अजय पासवान को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया है कि क्षेत्र के सभी सीएसपी संचालक पुलिस द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन अवश्य करें.

सीएसपी कर्मी अजय पासवान (35) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 10:03 PM

चनपटिया . आपसी विवाद में लूट की झूठी सूचना देने वाला सीएसपी कर्मी अजय पासवान (35) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वह चनपटिया थाना क्षेत्र के पोखरिया राय बभनईया टोला वार्ड संख्या-8 निवासी मोहन पासवान का पुत्र है. थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि अजय पासवान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. उसके विरुद्ध पुलिस के कर्तव्य निष्पादन में व्यवधान करने, जानबूझकर झूठी जानकारी देने आदि के सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि शनिवार की देर शाम सीएसपी कर्मी अजय पासवान थाना पहुंचा और पुलिस को पांच लाख रुपए लूट लेने की सूचना दी. उसने बताया कि वह भैंसही गांव स्थित एसबीआई के सीएसपी से पांच लाख रुपये लेकर बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान पोखरिया राय बभनईया टोला के समीप दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी बाइक रुकवा दी और मारपीट करते हुए रूपये से भरा बैग छीनकर भाग गए. लूट की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना की सत्यापन के लिए एसपी डॉ. डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर एसडीपीओ- 1 विवेक दीप के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सम्राट सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गए. इस दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सीएसपी कर्मी के मौसेरा भाई हरे राम हाजरा और विकास कुमार व नितेश कुमार के बीच पूर्व के विवाद में मारपीट हुई है. मारपीट के क्रम में अजय पासवान को भी चोट लगी है. ये सभी पोखरिया राय बभनइया टोला के ही रहने वाले हैं. इधर, एसडीपीओ-1 विवेक दीप ने सीएसपी संचालक निरंजन कुमार गौतम से इस बाबत जानकारी ली तो उसने लूट की घटना से इनकार कर दिया. सीएसपी संचालक ने पुलिस को बताया कि सीएसपी में रखी राशि सुरक्षित है और पांच लाख रुपये लेनदेन भी नहीं हुई है. कर्मी ने मनगढ़ंत कहानी रची है. इसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ने सीएसपी कर्मी अजय पासवान को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया है कि क्षेत्र के सभी सीएसपी संचालक पुलिस द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन अवश्य करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version