बेतिया. जिले में इन दिनों पुलिस का इकबाल खत्म हो गया लगता है. अपराधी जिले के सड़को पर खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लूट के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इन दिनों जिले के सीएसपी संचालक अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट बने हुए है. दूसरे नंबर पर विभिन्न माइक्रो फाईनेंस के वसूली एजेंट टारगेट पर हैं. यह पुलिस के समक्ष एक चुनौती से कम नहीं है. एक वर्ष में करीब दर्जनभर ऐसी घटनाएं हुई हैं, फिर भी इन पर स्थायी रोक या नियंत्रण के लिए कोई रणनीति अब तक नहीं बन सकी है. बताते हैं कि अपराधियों का संगठित गिरोह लगातार सीएसपी संचालकों एवं माइक्रो फाइनांस कंपनी के वसूली एजेंटों पर नजर रख रहे हैं. जैसे हीं उन्हें खबर मिलती है कि आज सीएसपी संचालक बैंक से राशि लेकर अपने सीएसपी पर आनेवाले हैं या माइक्रो फाइनेंस के एजेंट राशि की वसूली कर वापस आनेवाले अपराधी गिरोह के सदस्य उनके पीछे लग जाते हैं और सुनसान इलाका देख उन्हें रोक हथियार के बल पर पैसे लूट रहे हैं. हैरत की बात तो यह है कि अपराधी लूट के लिए उन्हीं इलाकों का चयन कर रहे हैं, जिन इलाकों में या तो सुनसान है या किसी भी प्रकार का सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे होते हैं. पिछले एक साल के अंदर देखा जाय तो जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सीएसपी संचालकों एवं माइक्रो फाइनेंस कंपनी के वसूली एजेंटों से 40 लाख से अधिक की लूट की घटनाएं प्रतिवेदित हो चुकी हैं. हालांकि कुछ मामलों में पुलिस ने उदभेदन भी किया है. तो कुछ मामलों में तो लूट के शिकार हुए लोगों की संलिप्तता का भी दावा किया है. बावजूद इसके लूट की घटनाओं को रोकना पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रही है. सोमवार को जिले के साठी थाना क्षेत्र में बेतिया-नरकटियागंज पथ में एक सीएसपी संचालक से अपराधियों ने हथियार के बल पर 4.96 लाख रुपये लूट लिये थे तो वहीं मंगलवार को बेतिया-नरकटियागंज पथ में ही चनपटिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से 3.90 लाख रुपये लूट लिये. पुलिस अभी भी अपराधियों के गिरोह एवं उसके सदस्यों को चिन्हित करने का काम कर रही है. इसके पूर्व सात जून को नगर से सटे बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नवका टोला बसवरिया के समीप एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के वसूली एजेंट से अपराधियों ने 1.05 लाख की लूट कर ली. पिछले एक साल के दौरान देखा जाय तो एक दर्जन से अधिक सीएसपी एवं माइक्रो फाइनेंस कंपनी के वसूली एजेंटों से राशि की लूट की घटनाएं प्रतिवेदित की गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है