जिले में लगातार दूसरे दिन लूट की वारदात से सीएसपी संचालकों में भय
जिले के साठी थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक से 4.91 लाख रुपये के लूट मामले में पुलिस अभी जांच में ही जुटी थी कि दूसरे दिन मंगलवार को चनपटिया में सीएसपी संचालक से लूट हो गई.
साठी/चनपटिया. जिले के साठी थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक से 4.91 लाख रुपये के लूट मामले में पुलिस अभी जांच में ही जुटी थी कि दूसरे दिन मंगलवार को चनपटिया में सीएसपी संचालक से लूट हो गई. बेखौफ अपराधियों ने संचालक मनीष कुमार से हथियार के बल पर 3.90 लाख रुपये लूट लिये. लगातार हो रही वारदात से एक तरफ जहां सीएसपी संचालकों में भय उत्पन्न हो गया है. वहीं पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल उठने लगे हैं. 20 किमी के दायरे में 20 घंटे के भीतर लगातार दूसरी लूट की घटना से पुलिस भी बेचैन है. इधर, साठी में हुई लूट के मामले में पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज कर ली है. पुलिस ने नए कानून के तहत तीन अज्ञात अपराधियों के ऊपर कांड संख्या 130/24 दर्ज करते हुए अपराधियों की धर पकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. बता दें कि सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के सीएसपी संचालक से लगभग पांच लाख रुपया अपराधियों ने बंदूक की नोक पर लूट लिया था. घटना सोमवार की दोपहर 12 बजे लगभग की है. सीएसपी संचालक थाना क्षेत्र के पकड़िहार गांव निवासी जोगेंद्र पड़ित जो सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र साठी बाजार के हॉस्पिटल रोड में चलाता है. वह हमेशा की तरह सोमवार को नरकटियागंज से दो व्यवसाई जिसमें हिंदुस्तान लीवर के दिनेश कुमार गुप्ता से 227500 तथा पतंजलि कंपनी के नीरज कुमार के 264600 रूपए लेकर साठी अपने सीएसपी पर आ रहे थे. इसी दौरान हिच्छोपाल के समीप साठी उत्तरवारी रेलवे ढ़ाला के समीप ब्रेकर के पास लाल रंग के अपाची जिसपर नंबर प्लेट नही लगा था पर सवार तीन अपराधियों ने सुनसान जगह देख बाइक ओवरटेक कर घेर लिया तथा कट्टा तानकर रुपए से भरा बैग छीन कर भाग गए. सीएसपी संचालक की सूचना थाने को दिए. सूचना पर थानाध्यक्ष धीरज कुमार, दरोगा मनोज कुमार, पुलिस बल के साथ वरीय पदाधिकारियों को सूचना देते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि सीएसपी संचालक द्वारा दिए गए आवेदन पर नए कानून के तहत एफआइआर दर्ज कर ली गई है. मामले में हर एक बिंदु पर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है