7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साठी-भसुरारी मेन रोड पर बढ़ा कटाव का खतरा, दरार देख सहमे लोग

स्थानीय बाजार साठी से भसुरारी जाने वाली मुख्य पथ में पर खतरा मंडराने लगा है.

साठी. स्थानीय बाजार साठी से भसुरारी जाने वाली मुख्य पथ में पर खतरा मंडराने लगा है. पंडई पुल से पूर्व जाने वाली सड़क में मात्र 100 गज की दूरी पर नदी के द्वारा कटाव के कारण मिट्टी धसने से सड़क के आधे हिस्से में दरार सी आ गई है. रोड भी कुछ दूर तक फट गया है. बावजूद इसके चालक जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे हैं. हालांकि प्रशासन द्वारा वहां पर रस्सी और लाल कपड़ा बांधकर चेतावनी दे दी गई है, लेकिन अगर समय रहते इस पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो मुख्य सड़क नदी के गर्भ में समा जाएगा और लगभग आधा दर्जन पंचायत का संपर्क जिला मुख्यालय बेतिया और अनुमंडल कार्यालय नरकटियागंज से समाप्त हो जाएगा. इधर, साठी पंचायत के मुखिया पति वीरेंद्र उपाध्याय, मुखिया धीरू सिंह, भपटा मुखिया नवीन कुमार भेडिहरवा मुखिया सन्नी दुबे, सरपंच आशा देवी, परसौनी के वार्ड सदस्य अरुण राय और अरविंद राय ने जिलाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी से समस्या की समाधान कराने की मांग की है. जनप्रतिनिधियों ने बताया कि जब-जब बरसात आती है तो नदी का जलस्तर बढ़ता है. जब पानी कम होता है तो सड़क में दरारें और सड़क का कटाव भी होने लगता है. तब प्रशासन नींद से जगाती है और बोरे में बालू भरकर बांध दिया जाता है फिर बरसात आई समस्या जस की तस है. ऐसा कई सालों से होते आ रहा है लेकिन इसका कोई स्थाई समाधान नहीं हो सका. इस संदर्भ में जिलाधिकारी बेतिया दिनेश कुमार राय ने दूरभाष पर बताया कि मामला संज्ञान में आया है इसे तुरंत जांच करा कर काम पूरा कराया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel