मृतक मजदूरों का शव आज पहुंचेगा उनके घर
जम्मू कश्मीर में 29 मार्च को सड़क दुर्घटना में मृत जिले के मजदूरों के शव उनके घर मंगलवार पहुंच जायेंगे.
बेतिया. जम्मू कश्मीर में 29 मार्च को सड़क दुर्घटना में मृत जिले के मजदूरों के शव उनके घर मंगलवार पहुंच जायेंगे. जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि जम्मू कश्मीर के हादसे में मृत मजदूरों के शवों का उनके पैतृक गांव लाने की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए सरकारी स्तर पर उच्चस्तरीय वार्ता कर उनके शव को हवाई जहाज से कश्मीर से गोरखपुर लाने की व्यवस्था की गयी है. सभी शवों को गोरखपुर में रिसिव करने के लिए जिले के श्रम विभाग के अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो शवों को लेकर अलग अलग वाहनों से उनके पैतृक गांव ले जायेंगे. जिलाधिकारी ने बताया कि एम्बुलेंस के साथ श्रम अधीक्षक के साथ अधिकारियों की टीम गोरखपुर भेजी गई है, जो हवाई अड्डे पर कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद शव को लेकर चलेंगे. फिर मृत मजदूरों के शव को उनके घर तक पहुंचाने की जिम्मेवारी भी अधिकारियों को दी गई है. मृतकों के अंतिम संस्कार के बाद उन्हें उचित मुआवजा की राशि प्रक्रिया के तहत दी जायेगी.