13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकीदार की हत्या कर हरहा नदी में फेंका गया शव बरामद

थाना क्षेत्र के कटैया पंचायत के हरपुर गांव के बगल में बह रही हरहा नदी में सोमवार की सुबह लौरिया थाना में कार्यरत छप्पन वर्षीय चौकीदार बनहु हजरा का शव तैरते हाल में मिला है.

लौरिया. थाना क्षेत्र के कटैया पंचायत के हरपुर गांव के बगल में बह रही हरहा नदी में सोमवार की सुबह लौरिया थाना में कार्यरत छप्पन वर्षीय चौकीदार बनहु हजरा का शव तैरते हाल में मिला है. घटना की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. सूचना पर एसडीपीओ जेपी सिंह व शिकारपुर अंचल के पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार तथा थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को नदी से निकलवाया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजवाया. वहीं शव की पहचान हरपुर गांव निवासी चौकीदार बनहु हजरा के रूप में हुई. जिसकी शिनाख्त उनके परिजनों द्वारा की गई. शव पानी में सड़ चुका था तथा जीभ व आंख बाहर निकल गई थी. घटनास्थल पर शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया था. सभी पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर सूक्ष्मता से जांच की. वहीं घटना स्थल पर फोरेंसिक और तकनीकी सेल की टीम भी जांच की. इस संबंध में एसडीपीओ जेपी सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव को देखकर हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. वैसे पुलिस भी हर पहलू पर सूक्ष्मता से जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा अन्य जांच रिपोर्ट आने पर ही इसकी गुत्थी सुलझेगी. चौकीदार के मोबाइल का सीडीआर खंगाले जा रहे हैं. वहीं मोबाइल लोकेशन जांच की जा रही है. इधर परिजनों के अनुसार मृत चौकीदार बीते चार जुलाई दिन गुरुवार की शाम चार बजे से किसी के बुलाए जाने पर उसके साथ गये थे. उसके बाद से लापता थे. इसकी सूचना परिजनों ने रविवार को स्थानीय थाने में दी थी. वहीं सोमवार की अहले सुबह चौकीदार बनहू का शव हरहा नदी में तैरते मिला. मृतक बनहु हजरा के दो विवाहित पुत्र व तीन विवाहित पुत्रियां है. बडा बेटा गांव में ही रहता है. जबकि छोटा बेटा लुधियाना पंजाब में मजदूरी करता है. लापता होने की सूचना पर छोटा पुत्र रविवार के दिन घर पहुंचा. बताते हैं कि चौकीदार बनहु हजरा की पत्नी का पूर्व में ही देहांत हो चुका है. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. वहीं परिजनों का आरोप है कि मृतक बनहु की हत्या कर उसका शव हरहा नदी में फेंक दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें