पेड़ से लटकता मिला 30 वर्षीय युवक का शव
प्रखंड के शनिचरी थाना क्षेत्र के गोरा से बहुअरवा जाने वाली सड़क स्थित बगीचा में 30 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला.
योगापट्टी. प्रखंड के शनिचरी थाना क्षेत्र के गोरा से बहुअरवा जाने वाली सड़क स्थित बगीचा में 30 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. इस घटना से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई है. मृत युवक की पहचान शनिचरी थाना क्षेत्र के बासोपट्टी गांव निवासी कन्हैया राम पिता लक्ष्मन राम के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार बता दे की युवक का शव पेड़ से लटकता मौके पर पहुंची शनिचरी थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दी है. बताया गया है कि उसके द्वारा आत्महत्या कर ली गई है. जिसको देखते हुए शनिचरी थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. वही घटनास्थल पर पहुंचे सीडीपीओ 2 रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि प्रथम दृष्टि या पेड़ से लटक कर युवक द्वारा आत्महत्या प्रतीत हो रहा है. वहीं ग्रामीण सूत्रों के अनुसार आपको बता दें कि बाहर कमाने जाने को लेकर पत्नी से झगड़ा हुआ था. जिससे नाराज युवक ने आत्महत्या कर ली गई है. वहीं एजीपीओ तो रजनीश कांत प्रियदर्शी द्वारा बताया गया कि आगे की कार्यवाही के लिए पुलिस अपने काम में लग गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है