लौरिया. थाना क्षेत्र के लोहरपटिया गांव में एक विवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ पाये जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है. शव मिलने की सूचना पर लौरिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजवाया गया है. घटना सोमवार की देर शाम की बताया गया है. मृतक की पहचान लौरिया थाने के लोहरपटिया गांव के वार्ड नंबर एक निवासी रियाजुल मियां की 25 वर्षीय पत्नी दिलरुबा खातून के रूप में हुई है. मृतका को दो बेटी है एक चार वर्ष की और एक डेढ़ साल की है. दिलरुबा की शादी लगभग छह साल पहले हुई थी. दिलरुबा का मायका चनपटिया थाने के कैथवलिया गांव में है. वहीं मृतका के पति रियाजुल मियां जीविकोपार्जन बाहर मजदूरी करने गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया की मृतका के शव को फंदे के सहारे लटकते हुए पाया गया है. पुलिस हर पहलू पर सूक्षमता से जांच कर रही है. मृतका के मायके वालों ने थाने में कोई आवेदन नहीं दिया है. घटना क्यों और कैसे हुई इस संबंध में जांच की जा रही है जांचोपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है