बगहा. सोमवार की शाम पटखौली पुलिस ने बालू के देर में दबे एक युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है .पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करते हुए युवक की पहचान में जुट गई है. पटखौली थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया कि घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड 8 कैलाश नगर नारायणपुर गंडक नदी घाट की है.जहां स्थानीय ग्रामीणों ने गंडक दियारा से अपने खेती कर वापस घर लौटने के दौरान रास्ते में बालू के ढेर में दबा एक युवक के शव देखा और देखते ही इसकी सूचना मोहल्ले को लोगों को दिया.इसके पश्चात मुहल्ले वासी इसकी सूचना पटखौली थाना को दी.थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचे. जहां बालू के ढेर में दबे युवक के शव को लोगों के सहयोग से बाहर निकल गया और स्थानीय लोगों से इसकी पहचान कराई गई .लेकिन किसी ने इसकी पहचान नहीं बताया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है.पुलिस मृतक युवक की पहचान करने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है