पेड़ से लटका युवक का शव बरामद, तीन दिनों से घर से था गायब

पुलिस जिला बगहा अंतर्गत लौकरिया थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बकुली-मझौवा सरेह में एक पेड़ से लटके हुए एक 30 वर्षीय युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 9:09 PM
an image

हरनाटांड़. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत लौकरिया थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बकुली-मझौवा सरेह में एक पेड़ से लटके हुए एक 30 वर्षीय युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दी है. मृत युवक की पहचान नौरंगिया थाना के नौरंगिया गांव निवासी जतन बीन के रूप में हुई है. वही मृतक के छोटे भाई चोकट बीन ने बताया कि जतन की दिमागी स्थिति ठीक नहीं थी. वह बार-बार घर से भाग जा रहा था. चंदा इकट्ठा कर उसका इलाज चल रहा था. इधर मकर संक्रांति के दिन वह घर से अचानक गायब हो गया. जिसकी लगातार खोजबीन की गयी. लेकिन वह नहीं मिला. वही गुरुवार की सुबह में पुलिस द्वारा इसकी सूचना हम लोगों को मिली है. जहां बकुली-मझौवा सरेह में पेड़ पर लटके हुए जतन का शव बरामद किया गया है. मैं कुछ नहीं बता सकता कि उसने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है. मिली जानकारी के अनुसार जतन तीन भाइयों और तीन बहनों में माझिल था. उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे भी है. इस संदर्भ में लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि प्रथम दृश्य आत्महत्या का मामला लग रहा है. फिलहाल इस मामले की विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version