केहुनिया सरेह में युवक की हत्या कर फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस

शिकारपुर थाना क्षेत्र के केहुनिया गांव के सरेह में गुरुवार को एक युवक की हत्या कर शव को सरेह में फेंक दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 9:14 PM

नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के केहुनिया गांव के सरेह में गुरुवार को एक युवक की हत्या कर शव को सरेह में फेंक दिया. मृत युवक की पहचान शेरहवा गांव निवासी नारायण साह के पुत्र जय प्रकाश प्रसाद 30 वर्ष के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया.

थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव केहुनिया सरेह में पड़ा है. मृत युवक के शरीर पर पैंट नहीं था. शव के पास एक काला रंग का एयर बैग, एक मोबाइल और शव से 10 गज की दूरी पर उसका पैंट पुलिस को मिला है. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया गया है. मृतक के पास मिले मोबाइल नंबर से उसके घरवालों को फोन कर बुलाया गया है. वहीं सूचना पर पहुंचे मृतक के बड़े भाई तारकेश्वर प्रसाद ने बताया मृतक जयप्रकाश उसका छोटा भाई है. 2015 में उसकी शादी महुई गांव निवासी सलोनी से हुई है. उसके दो बच्चे भी हैं. 21 तारीख को दोनों पति-पत्नी केहुनिया गांव के अपने रिश्तेदार अशोक साह के भाई की शादी में आए थे. उसके बाद गुरुवार को फोन करने पर पता चला कि उसकी मौत हो गई है और शव लावारिस हालत में सरेह में पड़ी है. वहीं केहुनियां गांव के मृतक के रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया कि बुधवार को अचानक जयप्रकाश अपना बैग पैक कर पत्नी से बोले की घर चलना है. इसपर पत्नी सलोनी ने कहा की गुरुवार को बसुखड़ी है, बसुखड़ी बाद उसी दिन घर चला जाएगा. एक दिन और रूक जाइएं. लेकिन वह नहीं माने और बैग लेकर निकलते वक्त अपनी पत्नी से बोले की कल तुम आ जाना. सरेह के ही रास्ते पैदल रोड पर जाने के घर से निकल पड़े. गुरुवार को लोगों ने सूचना दिया कि मेहमान का शव सरेह में पड़ा हुआ है.

मौत का मामला संदिग्ध

एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक का मौत संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. मृतक के पूरे शरीर और मुंह में मिट्टी लगा हुआ है. मृतक का पैंट भी शरीर से अलग है और चप्पल भी 10-20 गज की दूरी पर मिला है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर जांच पड़ताल की जा रही. उसके सभी घरवालों से भी पूछताछ की जाएगी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version