ठकराहा. मोतीपुर नर सरेह में तमकुही छितौनी पीडब्ल्यूडी रोड के किनारे शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई. घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. उसकी पत्नी और परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक के पांच बच्चों में अभी चार साल के दो बच्चे है. जिनके लालन पालन की चिंता मृतक के माता को सता रही है. घटनास्थल के पास से मृतक की बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है. परिजनों को शक है कि किसी धारदार हथियार से उसके सिर पर हमला की हत्या की आशंका जताई गई है.मृतक की पहचान बेलवारीपट्टी गांव निवासी तूफानी राम के 30 वर्षीय पुत्र पप्पू राम के रूप में हुई है.उधर घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया.परिजनों ने बताया कि मृतक पप्पू राम तमकुहीरोड नगर पालिका में जेसीबी चलाता था.घर लौटने के क्रम में सात बजे शाम को फोन से बात हुई. लेकिन जब देर रात तक घर नहीं पहुंचा, तो कॉल किया गया. उसका फोन बंद बताया. परिजनों ने पूरी रात परिजन और रिश्तेदार खोज बिन की सुबह उसका शव पीडब्ल्यूडी सड़क के किनारे गड्ढे में मिला. सिर फटा हुआ था. वहीं पुलिस को शव और बाइक से 20 मीटर की दूरी पर जेसीबी और बाइक की चाबी मिली. पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष जयनारायण राम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा. पुलिस जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना प्रतित हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है