वीटीआर के मदनपुर जंगल में मिला व्यस्क मादा तेंदुआ का शव

वीटीआर के वन प्रमंडल दो अंतर्गत मदनपुर वन प्रक्षेत्र कार्यालय के समीप सोमवार की देर शाम एक व्यस्क मादा तेंदुआ का संदिग्ध हालात में शव मिला है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 9:11 PM

हरनाटाड़. वीटीआर के वन प्रमंडल दो अंतर्गत मदनपुर वन प्रक्षेत्र कार्यालय के समीप सोमवार की देर शाम एक व्यस्क मादा तेंदुआ का संदिग्ध हालात में शव मिला है. तेंदुआ की शव ने बदबू उठा लिया था और आस पास के लोग कोई जानवर के मरे होने की आशंका व्यक्त कर रहे थे. जबकि वन विभाग की गश्त टीम की खोजबीन में मदनपुर जंगल के वन कक्ष संख्या- 8 किनारे तेंदुआ का शव दिखाई दिया. जिसके बाद इसकी सूचना वन कार्यालय को दी गयी. सूचना मिलने पर मदनपुर वन प्रक्षेत्र के प्रभारी रेंजर ब्रजेंद्र कुमार के नेतृत्व में बायोलॉजिस्ट, वनपाल व वन कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. साथ ही इसकी वरीय अधिकारी की सूचना दी. इसकी पुष्टि करते हुए वीटीआर के सीएफ ने डॉ. नेशामणी के ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी संघर्ष का लगता है. सीएफ ने बताया कि जंगल के बाहरी छोर पर गश्ती के दौरान मरा हुआ तेंदुआ पाया गया. तेंदुआ करीब तीन दिन पहले का मरा हुआ बताया गया है. तेंदुआ के शव का पोस्टमार्टम कराया अंतिम संस्कार किया गया. उन्होंने बताया कि प्रत्येक बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version