फंदे से लटकी मिली विवाहिता की लाश, ससुराल वाले फरार

शिकारपुर थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव में मंगलवार की देर शाम एक विवाहिता की मौत फंदे से लटकने से हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 6:53 PM

नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव में मंगलवार की देर शाम एक विवाहिता की मौत फंदे से लटकने से हो गई. मृत महिला की पहचान पुरैनिया वार्ड संख्या आठ निवासी गुड्डू पासवान उर्फ घटटू की पत्नी रितु देवी 30 वर्ष के रूप में की गई है. हालांकि महिला के मौत के बाद परिजन शव को छिपा दिए और घर छोड़ फरार हो गए. घटना की सूचना पर शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सदल बल पुरैनिया पहुंचे और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला ने खुदकुशी की है या उसकी हत्या की गई है. इस मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.उन्होंने बताया कि महिला के घर वाले फरार हैं, उनकी खोजबीन की जा रही है. अभी तक मामले में किसी ने आवेदन नहीं दिया है. जानकारी के अनुसार मृत महिला का पति दूसरे प्रदेश में मजदूरी का काम करता है. मृतक के तीन बच्चे हैं. एक सप्ताह पहले अपने सुसराल वालों को बिना बताए कहीं चली गयी थी. एक सप्ताह बाद घर वापस लौटी और उसी शाम फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सदल-बल घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये देर रात बेतिया भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version