मैनाटांड़. स्थानीय थाना क्षेत्र के इनरवा गांव में एक विवाहिता ने की लाश लटकती हालत में बरामद की गयी. घटना गुरुवार की शाम की है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर सरफराज अहमद और मैनाटांड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा. कहा कि पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आने के बाद सही तथ्यों का पता लगने के बाद बताया जायेगा. मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के इनरवा गांव निवासी विजय साह की पत्नी गुड़िया देवी (18 वर्ष )के रूप में की गयी है. मृतका गुड़िया देवी का मैके पूर्वी चंपारण के पलनवा थाना क्षेत्र के गाद सिसवनिया गांव है. मौके पर पहुंचे मृतका गुड़िया देवी की माता प्रतिमा देवी, बड़े पिताजी शिवपूजन साह सहित अन्य परिजनों ने दहेज में बाइक नहीं मिलने के कारण ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया. मृतका के बड़े पिताजी शिवपूजन साह ने बताया कि घटना के एक दिन पहले गुड़िया देवी ने अपने पिता पूजन साह को फोन कर बताया था कि ससुराल वाले मुझे परेशान करते रहते हैं और कल गुरुवार को गुड़िया देवी के मोबाइल पर दसों बार फोन करने पर जब उसने फोन नहीं उठाया तो मृतका के पिता राम पूजन साह को शक हुआ. तब तक पड़ोसी के द्वारा फोन किया गया कि आपकी बेटी की स्थिति सही नहीं है. जब हमलोग पुलिस के साथ इनरवा पहुंचे तो देखे कि गुड़िया देवी अपने घर में लटकी पड़ी है, गले पर निशान भी है. मैनाटांड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है