नरकटियागंज. नगर के पिपरा दिउलिया वार्ड संख्या 25 में तीन दिन से लापता एक नाबालिग लड़की का शव मिलने से सनसनी मच गयी है. घटना शुक्रवार की है. मृतक की पहचान सोहाना खातून 12 वर्ष के रूप में कई गयी है. घटना की सूचना मिलते ही शिकारपुर थाना की प्रशिक्षु डीएसपी डॉ सपना रानी सदल बल घटना स्थल पहुंची और शव को जलकुंभी से भरे तालाबनूमा खेत से निकलवा पोस्टमार्टम के लिये जीएमसीएच बेतिया भेज दिया. जिस जगह पर उसका शव मिला है वह स्थल उसके घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर है. स्वर्गीय भोला मियां की घर के पीछे जलकुंभी में शव पड़ा हुआ था. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि लड़की की मौत मामले में शिकारपुर थाने में 12 सितंबर को ही एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि शव तीन चार दिन पहले का है. शरीर से चमड़ा भी हट गया है और शव फूल गया है. एफएसएल टीम भी जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया मामला खेलने के दौरान पानी मे गिरने से भी हो सकता है. लेकिन पुलिस मामले की सूक्ष्मता से जांच कराई जा रही है. लड़की की मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. इधर मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नाबालिग की मां ने शिकारपुर थाना में गुरुवार को अपनी बच्ची के लापता होने की एफआइआर दर्ज कराई. एफआइआर में मृतक की मां ने बताया है कि 11 सितंबर को दोपहर 12 बजे घर से कुछ सामान खरीदने गयी, लेकिन नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद भी उसका अता-पता नहीं चला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है