क्षत-विक्षिप्त हालत में वीटीआर के रोहुआ नदी से वृद्ध का शव बरामद

नौरंगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत वीटीआर जंगल के रोहुआ नदी स्थित रोहुआ नकहवा घोठा के समीप नदी में शनिवार की अहले सुबह क्षत-विक्षिप्त हालत में एक वृद्ध व्यक्ति का शव पानी में उतराता देखा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 9:07 PM

हरनाटांड़. नौरंगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत वीटीआर जंगल के रोहुआ नदी स्थित रोहुआ नकहवा घोठा के समीप नदी में शनिवार की अहले सुबह क्षत-विक्षिप्त हालत में एक वृद्ध व्यक्ति का शव पानी में उतराता देखा गया. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना नौरंगिया थाना को दी गयी. सूचना के आलोक में एसआई प्रभात कुमार राय व एएसआई धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की और पोस्टमार्टम हेतु शव को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. घटना के बाद मृत वृद्ध के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वही प्रभारी एसआई राणा रंजीत सिंह ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर मामला दर्ज किया जाएगा. शरीर से पूरी तरह से कटकर अलग मिला हाथ नौरंगिया के वार्ड नंबर 13 निवासी बिगु चौधरी (50 वर्ष) का शव सिरसिया के समीप वीटीआर के जंगल से होकर गुजरने वाली रोहुआ नदी में शव को काफी खराब स्थिति में पाया गया. उसका चेहरा वीभत्स हो गया था. तेजधार हथियार से हमलावरों द्वारा शरीर पर कई जगह काट दिया गया था तथा शरीर से पूरी तरह से कटकर अलग हाथ मिला. स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस को तहरीर दी है. उनका आरोप है कि रंजिश के चलते हत्या करने के बाद शव को नदी में फेंक दिया गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है. रेता में भैंस चराने गए थे लेकिन नहीं लौटे घर घर से मवेशी चराने गए वृद्ध का शव तीन दिन बाद रोहुआ नदी के पानी में उतराता मिला. परिजनों ने बताया कि गुरुवार के दोपहर बाद मवेशी चराने के लिए नौरंगिया जंगल के किनारे रेता की तरफ गए थे. देर शाम तक वह लौटकर नहीं आए और मवेशी घर अपने से घर वापस चले आए थे तो परिजनों को चिंता हुई. देर रात तक व शुक्रवार को भी परिजन व रिश्तेदार उनकी खोजबीन करते रहे. लेकिन कहीं पता नहीं चला. शनिवार की सुबह बिगु चौधरी का शव वीटीआर के मदनपुर वन प्रक्षेत्र के सिरिसिया जंगल के बीच गुजरी रोहुआ नदी के पानी में उतराता मिला. जानकारी मिलते ही नदी के तट पर परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. हत्या के बाद शव को नदी में फेंकने का लगाया आरोप विगु चौधरी की हत्या के बाद शव मिलने पर परिजनों को रो रो कर बुरा हाल हो गया है. इधर हत्या के बाद नौरंगिया और सिरिसिया के गांव में दहशत का माहौल है. मृतक के बेटे बंधु चौधरी व सोनेलाल चौधरी ने हत्या के बाद शव को नदी में फेंकने का आरोप लगाया है. लेकिन किसी का नाम नहीं बता रहे हैं. उनका कहना है कि गांव में रंजिश चल रही है जिसके कारण पिता की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया. बता दें कि बिगु चौधरी के परिवार में पत्नी तेतरी देवी के अलावा चार संताने हैं. जिनमें बड़े बेटे बंधु चौधरी व सोनेलाल चौधरी की शादी हो चुकी है. वही मनोज चौधरी व विवेक उर्फ सरोज चौधरी की शादी नहीं हुई है. हत्या मामले में जांच पड़ताल जारी इस बाबत बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पायेगा. तत्काल पुलिस रोहुआ नदी स्थित नरकहवा घोठा के समीप के लोगों से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version