मझौलिया. नरकटियागंज-सुगौली रेलखंड के बीच परसा हाॅल्ट के समीप बुधवार के अहले सुबह रेलवे ट्रैक के बगल धान के खेत में एक अज्ञात महिला की लाश मिली है. पुलिस को आशंका है कि इस महिला की हत्या कहीं अन्यत्र कर यहां साक्ष्य छिपाने की नीयत से लाकर फेंक दी गयी है. पुलिस तमाम बिंदुओं समेत मौत के कारणों व मृतका की शिनाख्त में जुट गयी है. बताया जाता है कि बुधवार के अहले सुबह शौच करने गए ग्रामीणों ने एक अज्ञात महिला की शव को देखा. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अमर कांत ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. तत्पश्चात शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिए. उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक मुस्लिम जाति की महिला है. इसकी उम्र करीब 32 वर्ष की है. ऐसा प्रतीत होता है कि महिला को किसी दूसरी जगह पर मार कर बखरिया वार्ड नंबर 06 स्थित पिलर नंबर 193/13 एवं 195/15 के बीच परसा निवासी वीरेंद्र ठाकुर के धान के खेत में फेंक दिया गया था. सूचना पाकर घटना स्थल पहुंचा गया तो देखा गया कि महिला लाल रंग की सलवार, काला रंग के सूट तथा बुर्का पहनी हुई थी. हालांकि अब तक महिला की शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस को विश्वास है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है