नहर से मिला अज्ञात युवक का शव, नहीं हो सकी पहचान

सिरिसिया थाना क्षेत्र के सेमरा परसा गांव के समीप तिरहुत मुख्य नहर से एक युवक का शव बरामद किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 9:10 PM

बेतिया. सिरिसिया थाना क्षेत्र के सेमरा परसा गांव के समीप तिरहुत मुख्य नहर से एक युवक का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. युवक काला रंग का फुल पैंट एवं काला रंग का हाफ टी शर्ट पहना है. उसके शरीर के जख्म से शव तीन चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. जानकारी के अनुसार सुबह में लोग नहर की ओर गए तो पानी में शव को देखा. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई. तब लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस पानी से शव बाहर निकलवाई. पटना की सूचना पर एसपी डाॅ शौर्य सुमन जांच के लिए मौके पर पहुंचे. डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. पुलिस आसपास के लोगों से शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन उसे कोई नहीं पहचान सका. शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि अभी शव की पहचान नहीं हो सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version