फंदे से झूलता मिला युवक का शव
पेट्रोल पंप के पास एक 20 वर्षीय युवक का संदिग्ध हालत में फंदे से लटका शव मिला.
रामनगर. रामनगर-लौरिया मुख्य सड़क पर स्थित पूर्णमासी राम के पेट्रोल पंप के पास एक 20 वर्षीय युवक का संदिग्ध हालत में फंदे से लटका शव मिला. सूचना पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा भेज दिया. डैनमरवा निवासी भोरिक बांसफोड़ ने बताया कि उसका दूसरा बेटा बृजेश अपनी नाराज पत्नी से मिलने गुरुवार को ससुराल गया था. रात में घर नहीं आया. मोबाइल पर बताया कि वह ससुराल में है. शुक्रवार को झोपड़ी के पाइप से लटका उसका शव मिला. हरिनगर स्टेट बैंक में सफाई कर्मी भोरिक ने आशंका जतायी है कि बेटे की हत्या कर शव को लटका दिया गया है. बचपन में विवाह के बाद तीन महीने पूर्व ही उसका गौना हुआ था. तीन चार दिन पूर्व उसकी पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गयी थी. उसके साढू और उसके बेटे बृजेश में आपसी विवाद था. थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि परिजनों का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. मौत की वजह जांच और पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है