पांच दिन से गायब युवक का खेत में मिला शव

पिछले पांच दिनों से गायब युवक के शव को गन्ने के खेत से रविवार को पुलिस ने बरामद कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 9:59 PM

मझौलिया . पिछले पांच दिनों से गायब युवक के शव को गन्ने के खेत से रविवार को पुलिस ने बरामद कर ली है. वही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम तथा डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया. उक्त बातों की जानकारी घटनास्थल पर पहुंचे सदर डीएसपी विवेक दीप ने दी. उन्होंने बताया कि शव की पहचान जौकटिया बड़ा मलाई टोला निवासी स्वर्गीय रामाज्ञा साहनी के पुत्र प्रदीप साहनी के रूप में हुई है. मृतक राज मिस्त्री का काम कर अपना जीवन यापन करता था .यह घर से पाच दिनों से गायब था. पुलिस ने शव को अपनेकब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद मामले की खुलासा हो जाएगा. वहीं मृतक के साला राहुल कुमार ने बताया कि मेरे बहनोई पहली जनवरी से ही गायब थे. उनका बाइक कल पुलिस ने लावारिस हालत में बरामद की. गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मृतक के पत्नी रानी देवी के पास पुलिस का फोन गया, तब जाकर इसकी जानकारी हुई. काफी खोजबिन करने के बाद रविवार की सुबह यह जानकारी मिली कि लालसरैया फौजदारी जिरात स्थित नकुल विश्वास के गन्ना के खेत में शव मिला. शव मिलने की खबर मिट्टी के तेल के समान फैल गई. जैसी मुंह वैसी बात बोल रहे थे. मृतक के चाचा यदुनंदन साहनी ने बताया कि मृतक का ससुराल जगदीशपुर के रामपुर बैरागी है. पांच वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज से उसकी शादी हुई थी. मृतक की पत्नी रानी देवी दस रोज पहले जगदीशपुर के हॉस्पिटल में एक बेटा का ऑपरेशन द्वारा जन्म दी है तथा तीन साल की एक बेटी है. घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घर मे मातम पसरा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. डी एस पी विवेक दीप ने बताया कि एक रोज पहले घटना स्थल के से लवारिस बाइक बरामद किया गया है, जो मृतक के पत्नी के नाम से है. मृतक की पत्नी रानी देवी से फोन से बात की गई तो बोली कहीं गये होंगे, लेकिन आज यहां शव बरामद किया गया है. इस घटना स्थल पर पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार, दारोगा मनिंदर कुमार सहित पुलिस बल उपस्थित भी थे. बहरहाल पुलिस ने हीरो ग्लैमर बाइक बरामद किया था. जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 22एडी 7678 है तथा शव के पिछले पॉकेट से कीपैड मोबाइल बरामद हुआ है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि फॉरेंसिक टीम के जांच के बाद ही हत्या का खुलासा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version