20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उतराखंड से युवक का शव पहुंचा गांव, पसरा मातम

मजदूर का शव जैसे ही जौकटिया वार्ड नंबर 5 में आया. वैसे ही परिजनों एवं ग्रामीण की आंखें नम हो गई तथा शोक की लहर दौड़ पड़ी.

मझौलिया . उत्तराखंड के कुमाऊं से रविवार की सुबह एक मजदूर का शव जैसे ही जौकटिया वार्ड नंबर 5 में आया. वैसे ही परिजनों एवं ग्रामीण की आंखें नम हो गई तथा शोक की लहर दौड़ पड़ी. इस बाबत मृतक के भाई अफरोज आलम ने बताया कि गांव के ही ठेकेदार रामजीत साह तथा पहलाद ठाकुर ने करीब चार माह पूर्व मेरे भाई बेचू अंसारी को मजदूरी करने के लिए उत्तराखंड के कुमाऊं ले गए थे, जहां आरोप है कि इन दोनों ठेकेदारों के बेटे रमाकांत ठाकुर पिता रामजी साह तथा भुवन ठाकुर पिता प्रहलाद ठाकुर बीते दिनों मजदूरी की पैसा मांगने को लेकर रमाकांत कुमार व भुवन ठाकुर ने मजदूर बेचू अंसारी को जमकर लोहे की रड से मारकर मौत का घाट उतार दिया. जबकि दोनों ठेकेदार अपने घर जौकटिया आ गए थे. इस मामले में उत्तराखंड की पुलिस दोनों अभियुक्त को हिरासत में ले लिया है तथा अग्रेतर कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि शव आते ही दोनों ठेकेदार घर छोड़ फरार हैं. मृतक बेचू अंसारी के एक पुत्र तथा दो पुत्री है. उनकी पत्नी सहजादी खातून के रुदन से पूरा आलम शोकाकुल हो गया है. इस संदर्भ में मुखिया पुत्र विपिन कुमार ने बताया कि परिजनों को सांत्वना दिया गया है एवं घटना के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें