ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से वृद्ध व्यक्ति की हुई मौत
घायल वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी है.
ठकराहा. थाना क्षेत्र के पीपा पुल ठोकर नंबर चार के समीप एक अज्ञात गन्ना लोडेड ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से एक वृद्ध बुरी तरह घायल गया. इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां घायल वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी है. प्राप्त समाचार के अनुसार घटना की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने घायल वृद्ध को पीएचसी लेकर पहुंची. घायल वृद्ध का दाहिना पैर बुरी तरह कुचलने से पैर शरीर से अलग हो गया था. जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर चौबेया निवासी देवधारी बीन के रूप में हुई है, जो अपने घर से गंडक दियारा जा रहे थे. जहां पर वह खेती करते थे. ठकराहा थानाध्यक्ष जयनारायण राम ने बताया कि उक्त व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए ठकराहा से जिला मुख्यालय बेतिया ले जाया रहा था कि जाने के रास्ते भितहा थाना के आस पास रास्ते में उनकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना उनके परिजनों को दिया जा रहा है तथा शव बरामद कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में पुलिस जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है