16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, दूसरा घायल

इसमें बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक सवार जख्मी हो गया.

बगहा . धनहा थाना क्षेत्र के धनहा व बासी मुख्य पथ में डीही चौक के समीप एक तेज रफ्तार बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली व बाइक सवार की आमने सामने भिड़ंत हो गई. इसमें बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक सवार जख्मी हो गया. मृत बाइक चालक की पहचान दौनहा नवका टोला गांव निवासी महेश चौधरी के रूप में हुई है. महेश अपने 18 वर्षीय चचेरे भाई दीपू चौधरी के साथ नैनहां रेता में गेहूं का पटवन कर रात्रि में करीब साढ़े सात बजे वापस बाइक से गांव आ रहा था. डीही चौक के समीप तेज गति से आ रहे बालू लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई. महेश की मौके पर ही मौत हो गई. दीपू चौधरी बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच दीपू को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची 112 पुलिस की टीम पीछा करते अस्पताल तक आई, परंतु ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. इसके बाद गांव वासियों ने ट्रैक्टर को पकड़ कर मृतक के घर ट्रैक्टर को रखा गया है. थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि सूचना मिली है. पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों को भेजा गया. पुलिस मौके से मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है.पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी दुर्गावती देवी अपने छोटे- छोटे बच्चों को लेकर विलाप कर रही थी. बुजुर्ग पिता राजेन्द्र चौधरी व माता रुग्दी देवी ने बताया कि परिवार में यही कमाने वाला था. अब परिवार का जीविकोपार्जन कैसे होगा. मृतक के चाचा रामाज्ञा चौधरी व सुरेश चौधरी ने बताया कि महेश की विगत छह वर्ष पूर्व शादी हुई थी. इससे दो छोटे- छोटे बच्चे है .जो साढ़े तीन वर्ष व एक वर्ष के हैं. परिवार में कमाने वाला सिर्फ वही था. माता पिता वृद्ध है. ऐसे में परिवार पर बड़ी मुसीबत आ पड़ी हैं,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें