संदेहास्पद स्थिति में एक नवविवाहिता की मौत, परिजन घर छोड़ फरार
पंखे को फंदे बनाकर लटकती हाल में एक नवविवाहित महिला की लाश बरामद की गयी है.
लौरिया. पंखे को फंदे बनाकर लटकती हाल में एक नवविवाहित महिला की लाश बरामद की गयी है. इसे संदेहास्पद मौत बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. मृतका का मायका इनार बरवा बताया जा रहा है. जहां मृतका के मायके वाले इसे हत्या करार दे रहे हैं. इधर लौरिया पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजवाया. मृतका महिला के गले पर जख्म के निशान पाये गये हैं. मृतक की पहचान लौरिया थाने के बेलवा मोर गांव के विशाल साह की पत्नी प्रतिमा देवी के रूप में हुई है. मृतका प्रतिमा के दो बच्चे हैं और उसका पति विशाल बाहर कमाने गया है. प्रतिमा की मौत कब क्यों और कैसे हुई यह तो पुलिसिया जांच का विषय है. इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि मृतका के गले पर जख्म का निशान दिखाई दे रहे है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो जायेंगे. वहीं पुलिस हर पहलू पर सूक्ष्मता से जांच कर रही है. वहीं घटना के बाद अन्य परिजन घर छोड़कर फरार हैं. पुलिस मोबाइल फोन के सीडीआर सहित सभी महत्वपूर्ण विषयों पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है