19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंडक पार के चार प्रखंडों के लिए बनेगा डिग्री कॉलेज, मदनपुर से पनियहवा तक होगा एनएच

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के प्रथम चरण के प्रथम दिन सोमवार को यात्रा की शुरुआत करने के दौरान समाहरणालय के सभागार में जिले में क्रियान्वित विभिन्न विकास कार्यों एवं सरकारी योजनाओं की समीक्षा की.

बेतिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के प्रथम चरण के प्रथम दिन सोमवार को यात्रा की शुरुआत करने के दौरान समाहरणालय के सभागार में जिले में क्रियान्वित विभिन्न विकास कार्यों एवं सरकारी योजनाओं की समीक्षा की. सीएम ने बारी-बारी से सभी विभागों के योजनाओं के प्रगति के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये. कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता रखे. उन्होंने जिले के लिए कई कई बहुप्रतिक्षित विकास योजनाओं की घोषणा भी की. समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, हर घर नल से जल, हर घर नल का जल का अनुरक्षण, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना, हर खेत तक सिंचाई का पानी, कृषि फीडर का निर्माण, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार लघु उद्यमी योजना, उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहन, स्वास्थ्य उपकेंद्र टेलीमेडिसीन के माध्यम से चिकित्सा परामर्श, पशु चिकित्सा सेवाओं की डोर स्टेप डिलेवरी, पंचायत सरकार भवन, हर पंचायत में विद्यालय, प्रत्येक ग्राम पंचायत नगर पंचायत में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए र्स्पोटस क्लब, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना, जीविका समूह शहरी क्षेत्र, जल जीवन हरियाली के साथ हीं साथ राजस्व प्रशासन में दाखिल खारिज एवं परिमार्जन की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने पीपीटी के माध्यम से इन योजनाओं के डेवलपमेंट की जानकारी दी. सीएम ने सभी को बारीकियों से देखा और सुना. उन्होंने आवश्यक निर्देश दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंडक उसपार के चार प्रखंडों पिपरासी, मधुबनी, ठकराहा एवं भितहां प्रखंडों के युवाओं एवं लड़कियों को उच्च शिक्षा देने के लिए एक डिग्री काॅलेज स्थापित करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि पूर्व से यह मांग रही है कि उत्तरप्रदेश से सटे गंडक नदी के उसपार वाले चार प्रखंडों में पढ़ने वाले युवाओं के लिए एक डिग्री कॉलेज खोलना चाहिए. उस क्षेत्र में कोई भी सरकारी कॉलेज नहीं है, इसलिए मैंने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि इन चार प्रखंडों के लिए अलग से एक डिग्री कॉलेज खोला जायेगा.

यह रहे मौजूद

बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश दूबे, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, विधायक राम सिंह, रश्मि वर्मा, भागीरथी देवी, विनय बिहारी, मेयर गरिमा देवी सिकारिया, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, सामान्य प्रशासन विभाग सह खेल विभाग के प्रधान सचिव डॉ बी राजेन्दर, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

अतिथियों को सौंपा आनंदी भूजा, शहद, योगिया का मीठा

बेतिया. बैठक में शामिल होनेवाले जनप्रतिनिधियों और वरीय अधिकारियों को जिला प्रशासन की ओर से गमला समेत पौधा सौंपने के बाद यहां का प्रसिद्ध तोहफा भी सौंपा गया. टोकरी में संयोजित कर रखे गये आनंदी भूजा, योगिया का गुड़, चंपारण का शहद के साथ मरिचा चिउड़ा का पैकेट सभी अतिथियों को उपहार स्वरुप सौंपा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें