पूर्व के 23-सूत्री मांग पत्र को लेकर डीइओ से मिला शिक्षक एकता मंच का शिष्टमंडल
बिहार राज्य शिक्षक एकता मंच पश्चिम चंपारण का एक शिष्टमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी पश्चिम चंपारण एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रधानमंत्री पोषण योजना से शिक्षकों की लंबित समस्याओं को लेकर संयुक्त वार्ता की.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Bettiah-landmark-1-1024x683.jpg)
बेतिया. बिहार राज्य शिक्षक एकता मंच पश्चिम चंपारण का एक शिष्टमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी पश्चिम चंपारण एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रधानमंत्री पोषण योजना से शिक्षकों की लंबित समस्याओं को लेकर संयुक्त वार्ता की. वार्ता में पूर्व के 23-सूत्री मांग पत्र पर बिन्दुवार समीक्षा की गई.
संयोजक विपिन प्रसाद एवं सह संयोजक नर्वोदय ठाकुर ने शिक्षकों की लंबित समस्याओं यथा राघवेन्द्र शर्मा बनाम बिहार सरकार में पारित न्यायादेश के अनुपालन,विशिष्ट शिक्षकों के वेतन निर्धारण,कटौती किये गये वेतन का भुगतान व अवरूद्ध वार्षिक वेतन वृद्धि आदि लंबित मामलों के निष्पादन की मांग की और कहा कि एकता मंच समस्याओं के निष्पादन होने तक सतत् क्रियाशील रहेगा. शिष्टमंडल के अध्यक्ष मंडल के सदस्य राजीव रंजन प्रभाकर,नंदन कुमार, राजेश राय,प्रशांत प्रियदर्शी द्वारा जीओबी एवं एसएसए मद वर्षो से लंबित बकाये वेतन के भुगतान, ईपीएफ की राशि अद्यतन करने व नियोजित शिक्षकों के कलमबद्ध प्रोन्नति की मांग को रखते हुए अविलंब निष्पादन करने की बात कही गई. डीईओ मनीष कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों की सभी समस्याओं को त्वरित गति से निष्पादन कर दिया जायेगा. ताकि शिक्षकों को अनावश्यक कार्यालय का चक्कर नही लगाना पड़े।विशिष्ट शिक्षको के वेतन निर्धारण व राघवेन्द्र शर्मा बनाम बिहार सरकार में पारित न्यायादेश के अनुपालन में अगले दो-तीन कार्य दिवस में पत्र जारी किया जायेगा. नियोजित शिक्षको की प्रोन्नत व मांग पत्र के अन्य बिंदुओं का निष्पादन फरवरी माह के अंत तक कर दिया जायेगा. शिष्टमंडल में प्रमोद कुमार,अजय यादव, प्रदीप पांडेय, सतीश कुमार, श्यामाकांत गिरी आदि भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है