राशन कटौती व घटतौली के विरोध में प्रदर्शन
तधवानंदपुर पंचायत के जन वितरण दुकानदार रामदेई देवी के खिलाफ उपभोक्ताओं ने राशन कटौती व घटतौली के विरोध में गुरुवार को प्रदर्शन किया.
बैरिया. तधवानंदपुर पंचायत के जन वितरण दुकानदार रामदेई देवी के खिलाफ उपभोक्ताओं ने राशन कटौती व घटतौली के विरोध में गुरुवार को प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बैरिया एमओ से कहने पर वह कहते हैं कि सिस्टम ही ऐसा है. सिस्टम नहीं बदलेगा.प्रदर्शनकारी उपभोक्ताओं ने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी को भी आवेदन दिया गया है. प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ताओं में कविता देवी, पूनम देवी, प्रमोद साह, निभा देवी, गायत्री देवी, रीना देवी, मुस्मात मूरत, उपेंद्र साह, सुरेंद्र साह, ईदू देवी सहित कुल 45 उपभोक्ताओं ने यह आरोप लगाया कि जन वितरण दुकानदार प्रत्येक यूनिट पर 500 ग्राम राशन कटौती करते हैं तथा तौल में भी 500 ग्राम काम देते हैं. उनका कहना है कि पांच किलो राशन पर एक किलो राशन घटतौली व कटौती के नाम पर काट लिया जाता है. वह जब इसकी शिकायत उनसे करते हैं तो वह कहते हैं कि एक क्विंटल पर 30 रुपए हम लोग बैरिया एमओ को देते हैं, जो वरीय पदाधिकारी तक पहुंचता है तो वह हम घर से नहीं देंगे. हम आप में से ही काट कर देंगे. आपको जहां जाना है जाइए. इधर जन वितरण दुकानदार रामदेई देवी ने कहा कि लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. कहीं कटौती नहीं की जाती है. इस बीच एमओ एमओ महेंद्र प्रताप ने कहा कि हमें प्रदर्शन की जानकारी है. अभी चुनाव ड्यूटी में है. चुनाव ड्यूटी के बाद इसकी जांच होगी. गलत पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है