बीपीएससी परीक्षा में धांधली का आरोप लगा आइसा और युवा कांग्रेस ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन,फूंका पुतला

70 वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में धांधली का आरोप लगा आइसा,युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और इंकलाबी नौजवान सभा ने संयुक्त रूप से सोमवार को कलेक्ट्रेट पर उग्र प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 9:01 PM

बेतिया. 70 वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में धांधली का आरोप लगा आइसा,युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और इंकलाबी नौजवान सभा ने संयुक्त रूप से सोमवार को कलेक्ट्रेट पर उग्र प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी परीक्षा में व्यापक स्तर से धांधली और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.इसके विरोध प्रदर्शन के दौरान घायल मरे छात्र सोनू कुमार के परिजनों को उचित मुआवजा की मांग को ले राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन के आह्वान पर कलेक्ट्रेट चौक पर प्रदर्शन के साथ बिहार सरकार का पुतला दहन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आइसा के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु राव ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा रद्द करने की मांग जायज है. परीक्षा में भ्रष्टाचार का साक्ष्य सार्वजनिक तौर पर सामने आया है. लेकिन एनडीए सरकार शिक्षा माफियाओं का संरक्षण कर रही है.आइसा जिलाध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि आजाद मुल्क में लोकतांत्रिक ढंग से चुनी सरकार निहत्थे छात्रों पर लाठी एवं वाटर कैनन चलवा रही है. छात्र जीवन के भविष्य को रौंदा जा रहा है. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शिव पुजारी ने कहा कि बीपीएससी द्वारा लंबे समय बाद बड़ी संख्या में बहाली की रिक्ति निकाली गई थी. लेकिन बड़े प्रतिस्पर्धा वाली परीक्षा वर्तमान में भ्रष्टाचार के भेट चढ रही है. बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, वाटर कैनन,छात्राओं के साथ हुए अत्याचार ने पूरे बिहार को झकझोर दिया है. बिहार में अबतक छ:प्रतिस्पर्धा वाले परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हो चूका है.मेधावी अभ्यार्थियों का भविष्य अंधकार में धकेला जा रहा है. आइसा के सोनू चौबे और संजय मुखिया और युवा कांग्रेस के दिलीप पटेल,सुधीर मौर्य ने कहा कि एक तरफ बीपीएससी आयोग नॉर्मलाइजेशन नहीं होने की बात करती है ठीक दूसरे तरफ ली जाने वाली परीक्षा नॉर्मलाइजेशन को दर्शाता है. सरकार और आयोग मिलकर परीक्षा में हुए अनियमितता और भ्रष्टाचार के साथ शिक्षा माफियाओं के मनोबल को बढ़ावा दे रही है. श्री पुजारी ने कहा कि बिहार भर के छात्र-युवा संगठनों ने उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार भर के सभी परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी फुटेज को सार्वजानिक किया जाए.ताकि सरकार की गलत नीतियों और बिहार लोक सेवा आयोग की लापरवाही को उजागर किया जा सके. मौके पर आइसा के मनीष साह, प्रकाश कुमार,अनूप राव इंकलाबी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष फरहान राजा,आफाक अहमद, सुरेंद्र चौधरी,युवा कांग्रेस के दीपक कुशवाहा,प्रभू राम, राजमणि मिश्रा, सिध्दार्थ शुक्ला, प्रशांत ठाकुर आदि मौजूद रहे.

डीवाईएफआई ने फूंका बिहार सरकार का पुतला

बेतिया. भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई )ने स्थानीय सोआ बाबू चौक बेतिया पर बिहार सरकार का पुतला फूंका. राज्य के नेता कामरेड हनीफ अंसारी ने कहा कि यह लाठी गोली की सरकार देश में छात्रों एवं युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. सभी परीक्षाओं में पेपर लीक हो जाना राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बात है. अतः हम इस सभा के माध्यम से बीपीएससी पीटी पेपर लीक एवं अन्य अनियमितताओ की निष्पक्ष जांच करने की मांग करते हैं. वहीं जिला मंत्री संजीव राव ने कहा कि पुलिस अपनी नाकामी को छुपाने के लिए निहत्थे छात्रों पर लाठी चला रही है अतः बिहार में पुलिस राज्य बंद होना चाहिए. जिला उपाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग पेपर लीक कराकर अपने चेहेते को एन केन प्रकेन परीक्षा में शामिल कराकर सरकारी नौकरी प्राप्त करवाते हैं. पेपर को लिखकर और अपने चाहे तो को परीक्षा में बैठकर सभी उच्च पदों पर पदाधिकारी बन बैठते हैं. वहीं दूसरी ओर गरीब छात्र दिन-रात कड़ी मेहनत करते हुए परीक्षा दे रहे हैं, लेकिन परीक्षा देने के बाद पता चलता है कि पेपर लीक हो गया. अतः पेपर लीक परीक्षा माफिया तंत्र खत्म होना चाहिए. अन्यथा बाध्य होकर बीपीएससी संयुक्त संघर्ष समिति पूरे बिहार का चक्का जाम करेगी. वहीं जिला अध्यक्ष म सहीम ने कहा कि मृत्यु छात्र सोनू कुमार के परिजनों को पांच करोड़ की मुआवजा सरकार को देना होगा. इस पुतला दहन में आशीष कुमार, संजीव कुमार, राजन पांडेय, सुहैल, संतोष कुमार तथा छोटेलाल ने भी अपने विचार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version