लगातार पांचवें दिन छाया रहा घना कोहरा
व वर्ष आगमन के साथ ही अचानक मौसम बदलने के साथ रुक रुक कर पछिया हवा शीतलहर व घने कोहरा छाए रहने एवं कनकनी ठंड बढ़ गया है
बगहा . नव वर्ष आगमन के साथ ही अचानक मौसम बदलने के साथ रुक रुक कर पछिया हवा शीतलहर व घने कोहरा छाए रहने एवं कनकनी ठंड बढ़ गया है यह कहा जाए कि लगातार पांचवें दिन घने कोहरा व शीतलहर से लिपटा रहा बगहा शहर लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग.जिससे आम लोगों को परेशानी बढ़ गई है. .बता दे कि लगातार पांचवें दिन शीतलहर के साथ ठंड का प्रकोप जारी रहने से लोगो का आम जन जीवन प्रभावित हो गया है. ठंड का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि आए दिन अहले सुबह व शाम शीतलहर व घने कोहरा छाया रहने से लोग घर से बाहर निकलने से अपने को परहेज करने लगे हैं.वही एन एच मुख्य सड़क समेत अन्य शाखा सड़क पर घने कोहरा छाया रहने से छोटे बड़े वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आए.वही राहगीर व यात्रियों को सफर करते वक्त दुबले नजर आए.चौक चौराहे व बाजारों में पहले के भांति बहुत कम ही लोगों की भीड़ देखा जा रहा है. जारी हाड़ कंपाने वाली ठंड के प्रकोप से नगर परिषद व अंचल प्रशासन ने गरीबों को राहत दिलाने के लिए सभी मुख्य चौक चौराहों पर नियमित रूप से अलाव जलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.बताते चलें कि मौसम विज्ञान विभाग के हवाले से जारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छह जनवरी सोमवार से पश्चिमी विछोह के प्रभाव से शीतलहर और कोल्ड-वेव का प्रकोप और तेज होने का अनुमान लगाई गई है.नगर परिषद बगहा के कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा ने बताया कि नप क्षेत्र के 16 स्थानों को चिन्हित किया गया है. जहां पर अलाव शनिवार शाम से जलाया जा रहा है.कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि कड़ाके की जारी ठंड से नगर परिषद क्षेत्र का जन जीवन प्रभावित हो रहा था. जिसको लेकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल समेत 16 चौक-चौराहों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है