25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइओ ने स्थापना शाखा से चार लिपिक समेत पांच को हटाया

जिला शिक्षा कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ शिक्षक नेताओं ने सामूहिक रूप मोर्चा खोल रखा है.

बेतिया. जिला शिक्षा कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ शिक्षक नेताओं ने सामूहिक रूप मोर्चा खोल रखा है. दो दिन बाद ही 24 जनवरी से आमरण अनशन की घोषणा की गई है. इसको लेकर जिला शिक्षा कार्यालय में माहौल बदलने का कार्य जारी है. भ्रष्टाचार और धांधली के करीब दो दर्जन लिखित आरोप सौंपने वाले शिक्षक नेताओं में से आधे दर्जन को जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने पत्र जारी करते हुए आज ही शाम साक्ष्य के साथ बुलाया है. वहीं इस बैठक और प्राप्त साक्ष्यों पर विचारण से पहले ही डीइओ रजनीकांत प्रवीण और स्थापना संभाग के डीपीओ कुमार अनुभव के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी आदेश में स्थापना संभाग के चार लिपिक समेत पांच चर्चित कर्मियों को वहां से हटा दिया गया है. इनमें उच्च वर्गीय लिपिक प्रकाश कुमार के साथ निम्न वर्गीय लिपिक लालबाबू सिंह,नरेंद्र चौधरी,रवीश पाठक और परिचारी सुरेन्द्र ठाकुर शामिल हैं. इसी प्रकार डीइओ सेल और अन्य संभाग से चार लिपिक और एक परिचारी को नई जिम्मेदारी के साथ स्थापना संभाग में तैनाती की गई है. इनमें डीइओ सेल के विजय कुमार, प्रभात मिश्र, माध्यमिक शिक्षा से रंजीत कुमार मिश्र और लेखा योजना संभाग से संतोष कुमार सिंह के अलावे डीईओ सेल के परिचारी रजनीश कुमार शामिल हैं.इस प्रकार जिला शिक्षा कार्यालय के स्थापना संभाग में पांच को नई जिम्मेदारी दी गई है. वहीं स्थापना संभाग के दर्जन भर पुराने और चर्चित बाबुओं को अपेक्षाकृत कम और सामान्य महत्व के कार्य सौंपे गए हैं.इस आदेश पर अपनी टिप्पणी में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नर्वोदय ठाकुर ने कहा कि विभागीय कार्रवाई के दौरान आरोप गठित करने की जिम्मेदारी अनुमंडलवार अलग अलग लिपिकों को दिया जाना स्वागत योग्य है. बावजूद इसके 24 से घोषित अनशन और आंदोलन पर जिला शिक्षक समन्वय समिति के स्तर पर ही कोई भी रणनीतिक निर्णय लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें