मतिसरा गर्ल्स स्कूल में जल जमाव की शिकायत पर पहुंचीं उपसभापति

नगर के मतिसरा गर्ल्स स्कूल जिसमें लड़कियों की संख्या करीब दो हजार के पास है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 8:41 PM
an image

नरकटियागंज. नगर के मतिसरा गर्ल्स स्कूल जिसमें लड़कियों की संख्या करीब दो हजार के पास है. कई समस्याओं से जूझ रहा है. जलजमाव से लेकर शौचालय आदि की समस्याओं पर अब नगर सरकार की नजर पड़ी है. उपसभापति पूनम देवी मतिसरा स्कूल पहुंची और परिसर में जल जमाव व शौचालयों की स्थिति आदि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपसभापति स्कूल परिसर में नाली का गंदा पानी व जलजमाव से उत्पन्न समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. उपसभापति से स्कूल की बच्चियों समेत शिक्षकों ने भी समस्याओं से अवगत कराया. इस पर उपसभापति ने कहा कि यह हमारे नगर का सबसे बड़ा महिला स्कूल है. यहां हजारों लड़कियां दूर दराज के क्षेत्रों से आती है. महिला प्रतिनिधि होने के नाते वे महिलाओं का दु:ख दर्द समझ सकती है. उपसभापति ने स्कूल के प्राचार्य ब्यास पांडेय को आश्वस्त किया कि स्कूल की बदहाली दूर हो सके हर संभव प्रयास होगा. उपसभापति ने बताया कि स्कूल का निरीक्षण किया गया है. जल जमाव व शौचालय से संबंधित समस्याओं के बारे में सभापति को अवगत करा दिया है. समस्याओं का समाधान किया जाएगा. तत्काल जल जमाव को लेकर कार्य किया जा रहा है. मौके पर उपसभापति प्रतिनिधि संतोष राज, स्कूल के शिक्षक मो मुर्तजा, ओकिन्द्र यादव, रागिनी कुमारी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version