Loading election data...

दो करोड़ के चरस के साथ टोला चपरिया के उपमुखिया गिरफ्तार

पचरौता एसएसबी और भंगहा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 10 किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2024 10:09 PM

इनरवा/मैनाटांड़. पचरौता एसएसबी और भंगहा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 10 किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. डीएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है.पुलिस को सूचना मिली कि नेपाल से चरस की खेप आने वाली है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद ने एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट अतुल तिवारी को सूचित कर टीम गठित किया गया. इंडो-नेपाल बॉर्डर एरिया को घेराबंदी कर लिया गया. रविवार की अहले सुबह देखा गया कि पिलर संख्या 428 के पास से एक व्यक्ति नेपाल से आ रहा था. थाना क्षेत्र के बेहरी गांव के पास उसे रुकने का इशारा किया गया. लेकिन वह भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया और तलाशी शुरू कर दी गई. तलाशी के दौरान छिपाकर रखे 10 किलो चरस बरामद की गई. पुलिस ने चरस तस्करी के आरोपी मैनाटांड थाना क्षेत्र के रमपुरवा निवासी विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया. दस किलो चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत दो करोड़ रुपए आंकी गई है. स्कर टोला चपरिया के उपमुखिया भी है. वह उपमुखिया के आड़ में जोर-शोर से तस्करी करता है. 2021 में शराब की तस्करी में जेल जा चुका है. मौके पर सीओ आशीष आनंद, भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद, एसएसबी एसी अतुल कुमार तिवारी, चौकीदार संदीप यादव आदि जवान मौजूद रहे.

बाक्स : चरस संग धराया तस्कर उप मुखिया शराब तस्करी में भी रहा है नामजद

मैनाटांड़ : वर्ष 2021 में होली के अवसर पर मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के टोला चपरिया पंचायत के उप मुखिया विनोद साह के घर से पुलिस ने 30 बोतल शराब जब्त किया था. उस समय उप मुखिया विनोद कुमार मौके से भाग निकला था. उसके बाद पुलिस के द्वारा जब छापेमारी लगातार की जा रही थी तो उसने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि चरस के साथ धराया तस्कर विनोद कुमार के और भी आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है. चरस किसका था और कहां देना था इसका भी गहनता से पूछताछ किया जा रहा है. मामले में जो भी होंगे, उनको हर हाल में जेल जाना होगा.

बाक्स : भंगहा थानाध्यक्ष होंगे पुरस्कृत

मैनाटाड़ : एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी को पुरस्कृत करने के लिए उनके द्वारा विभाग को लिखा जायेगा. एसडीपीओ ने बताया कि मार्च महीने में ही गांजा और चरस की जब्ती इनके द्वारा की गई है. पूर्व के महीने में भी गांजा जब्ती की कार्रवाई थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी के द्वारा की गयी है. उन्होंने थानाध्यक्ष के इस कार्रवाई को सराहा है. साथ ही कहा कि उनको पुरस्कृत करने के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version