योगापट्टी. लौरिया विधायक विनय बिहारी के गृह नगर पंचायत मच्छरगांवा में केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे के प्रथम बार शुभ आगमन पर नागरिक अभिनंदन किया गया. वहीं पुरैना गांव में मंत्री का भव्य स्वागत किया गया. बैंड बाजे के साथ मच्छरगांवा के डाॅ अजय सिंह के दरवाजा पर भाजपा कार्यकर्ता चिंटू सिंह उर्फ समरेन्दर सिंह, आनंद सिंह के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं पुरैना गांव निवासी पूर्व जिला पार्षद सह पैक्स अध्यक्ष गौरव कुमार उर्फ़ गुड्डू के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत कर श्री दुबे को पहले गुलदस्ता व फुल माला पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद लड्डू से तौला. इस दौरान पूर्व जिला पार्षद गौरव उर्फ गुड्डू ने श्रीराम की भव्य मूर्ति व तलवार देकर सम्मानित किया. मंत्री श्री दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री जी व अमित शाह जी ने चंपारण के नवयुवक पर भरोसा जताया. मैं देश और वाल्मीकिनगर लोक सभा सहित चंपारण के विकास के लिए तन मन से समर्पित हूं. वही कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील किया की बिहार में एनडीए की सरकार 2025 में होगी, तभी विकास कम समय में अधिक होगा. 2025 के चुनाव को लेकर एनडीए की सरकार बनाने की कार्यकर्ताओं से अपील की. अभिनंदन समारोह में समाजसेवी शिव प्रसाद सिंह, भाजपा कार्यकर्ता अमरेंद्र कुमार सिंह और चिंटू सिंह आनंद सिंह, वार्ड पार्षद कुंदन सिंह, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि कौशल किशोर पांडेय, अजय सिंह, रफीक, शोला, नागेंद्र प्रसाद, संजय सिंह, दीपू कुमार, दीपक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है