बेतिया. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डायबिटीज महिला मरीज लौरिया थाना क्षेत्र के इंग्लिशया निवासी स्व. राजाराम साह की पत्नी उमरावती कुंवर (72) की मौत के बाद बवाल मच गया. इस दौरान स्वजन लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. घटना मंगलवार की रात करीब 08 बजे की है. बवाल की सूचना के बाद जीएमसीएच अधीक्षक डॉ. सुधा भारती व प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. राजेश कुमार पहुंच आक्रोशित परिजनों को शांत कराया. मृतका के पुत्र हिमांशु गुप्ता ने बताया कि उनकी मां उमरावती कुंवर डायबिटीज व हाई बीपी की मरीज थी. सोमवार को उन्हें जीएमसीएच में भर्ती कराया गया. भर्ती कराने के बाद राउंड के लिए एक भी सीनियर डॉक्टर नहीं आये. अस्पताल में केवल जूनियर डॉक्टर इलाज कर रहे थे. मंगलवार की शाम उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई. इस दौरान सीनियर डॉक्टर भी नहीं आये. करीब साढ़े सात बजे जूनियर डॉक्टर आये, जिन्होंने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने बताया कि उक्त महिला को अनकंट्रोल सुगर व बीपी था. मरीज के मौत के बाद परिजन बेसुध हो गए थे. परिजनों को समझाने-बुझाने के बाद वे लौट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है