16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की गली से लेकर गांव की पगडंडियों तक पहुंचेगी डायल 112 की टीम

डायल 112 की पुलिस टीम अब सूचना पर शहर की गलियों से लेकर गांव की पगडंडियों तक तुरंत पहुंच जायेगी.

बेतिया. डायल 112 की पुलिस टीम अब सूचना पर शहर की गलियों से लेकर गांव की पगडंडियों तक तुरंत पहुंच जायेगी. डायल 112 टीम को कहीं पहुंचने में अब सड़क मार्ग या संकरी गली बाधा नहीं पहुंचायेगी. चार पहिया वाहनों के अलावे बेतिया पुलिस को डायल 112 की टीम के लिए दो पहिया वाहन प्राप्त हुए हैं. पुलिस जवान इन बाइकों से क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखेंगे. किसी घटना की सूचना मिलने पर वे तेजी से वहां पहुंच सकेंगे. बेतिया पुलिस जिले के डायल 112 पुलिस टीम को 16 नई बाइकें मिली हैं. रक्षित डीएसपी देवानंद राउत ने बताया कि चार पहिया वाहनों के अलावे 112 की पुलिस टीम अब बाइक का भी इस्तेमाल करेंगी. एक बाइक पर दो जवान रहेंगे. उन्होंने कहा कि नगर में सड़क जाम या अन्य कई कारणों से किसी घटना की सूचना मिलने पर कई बार चार पहिया वाहन से वहां पहुंचने में विलंब होती है. लेकिन बाइक से पुलिस के जवान वहां तेजी में पहुंच सकेंगे. फिलहाल इस बाइकों का इस्तेमाल नगर में होगा. डायल 112 पुलिस टीम के पास फिलहाल 40 जीप है. शुरुआत में 112 की टीम के लिए आठ जीप आई थी. बाद में 32 जीप आई. 112 की टीम इन जीपों का इस्तेमाल करती हैं. अब 16 नई बाइकें आ जाने के बाद डायल 112 की टीम के काम में और गति आएगी. इससे समय में बचत होगा. घटनास्थल पर टीम तेजी से पहुंच सकेगी. आम लोगों में डायल 112 काफी लोकप्रिय है. क्षेत्र में कहीं भी दुर्घटना, अगलगी, झगड़ा झंझट, चोरी या किसी भी अन्य काम में पुलिस की मदद लेने के लिए लोग डायल 112 पर ही फोन करते हैं. अधिकतर लोगों को यह नंबर याद हो गया है. सूचना मिलने पर 112 की टीम तेजी में वहां पहुंच भी रही हैं. कई बार तो स्थानीय थाने के पदाधिकारियों से पहले डायल 112 की पुलिस टीम को घटनाओं के बारे में जानकारी मिलती है. हालांकि कुछ लोग डायल 112 का गलत इस्तेमाल भी कर रहे हैं. मामूली बात होने पर भी लोग तुरंत 112 पर फोन कर देते हैं. जिससे पुलिस का समय बर्बाद होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें