डीआइजी जयकांत ने किया एसपी कार्यालय का निरीक्षण ,मुख्यमंत्री के संभावित यात्रा को ले निर्देश

चंपारण रेंज के डीआइजी जयकांत ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया और लंबित कांडों का बिंदुवार समीक्षा किया साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 8:50 PM

बगहा. चंपारण रेंज के डीआइजी जयकांत ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया और लंबित कांडों का बिंदुवार समीक्षा किया साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. कांडों का समय से निष्पादन हो और क्षेत्र में अमन चैन बनाए रखने का निर्देश दिया.बता दे कि डीआईजी के आगमन पर सर्वप्रथम पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया.इसके साथ ही डीआईजी ने मुख्यमंत्री के संभावित यात्रा के मद्देनजर क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनी रहें. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया .वही उन्होंने निरीक्षण के क्रम में एसपी कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का भी अवलोकन किया.साथ ही साथ ही पुलिस जिला में थानों में लंबित कांडों की थानावर समीक्षा कर कांडों के त्वरित निष्पादन को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया .आगामी 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री की संभावित संवाद यात्रा को लेकर भी डीआईजी ने पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिया.साथ ही साथ क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनी रहें. इसको लेकर क्षेत्र में गश्त एवं वाहन जांच अभियान चलाने को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया.मौके पर एसपी सुशांत कुमार सरोज के अलावा डीएसपी मुख्यालय, यातायात डीएसपी दिलीप कुमार समेत पुलिस पदाधिकारी आदि मौजूद रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version