मझौलिया थानाध्यक्ष को डीआइजी ने किया निलंबित, विश्व मोहन बने नया थानाध्यक्ष
चम्पारण रेंज के डीआइजी हर किशोर राय ने मझौलिया थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
बेतिया. चम्पारण रेंज के डीआइजी हर किशोर राय ने मझौलिया थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन की कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन के अनुशंसा पर की गयी है. वहां नए थानाध्यक्ष के रूप में विश्व मोहन चौधरी की तैनाती की गई है. लापरवाही बरतने के मामले में एसपी की अनुशंसा पर डीआइजी ने यह कार्रवाई किया है. निलंबन अवधि में पुलिस निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र का मुख्यालय पुलिस लाइन बनाया गया है. अखिलेश कुमार मिश्र के थानाध्यक्ष के पद से हटने के बाद मुफस्सिल थाना के अपर थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी को मझौलिया का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा पुरुषोत्तमपुर थाना में पदस्थापित दारोगा दुर्गेश कुमार को एसपी ने मटियरिया थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया है. नव पदस्थापित दोनों पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने 24 घंटे के भीतर नए जगह पर योगदान देने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है