डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता(पीई/पीएम/पीएमएम) परीक्षा-2024 शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त करायी जायेगी सम्पन्न
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता (पीई/पीएम/पीएमएम) परीक्षा-2024 22 जून को एकल पाली (11.00 बजे पूर्वाह्न से 01.15 बजे अपराह्न) एवं 23 जून को दो पालियों (11 बजे पूर्वाह्न से 01.15 बजे अपराह्न तथा 02 बजे अपराह्न से 04.15 बजे अपराह्न) में जिला मुख्यालय के 13 परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित है.
बेतिया.बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता (पीई/पीएम/पीएमएम) परीक्षा-2024 22 जून को एकल पाली (11.00 बजे पूर्वाह्न से 01.15 बजे अपराह्न) एवं 23 जून को दो पालियों (11 बजे पूर्वाह्न से 01.15 बजे अपराह्न तथा 02 बजे अपराह्न से 04.15 बजे अपराह्न) में जिला मुख्यालय के 13 परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित है. 22 जून को पीई (पॉलिटेकनिक अभियंत्रण) की परीक्षा एकल पाली (11 बजे पूर्वाह्न से 01.15 बजे अपराह्न) में आयोजित है. इसी तरह 23 जून को पीएम (इंटरमीडिएट स्तरीय) की परीक्षा प्रथम पाली (11 बजे पूर्वाह्न से 01.15 बजे अपराह्न) एवं पीएमएम (माध्यमिक स्तरीय) की परीक्षा द्वितीय पाली (02 बजे अपराह्न से 04.15 बजे अपराह्न) में आयोजित है. इस परीक्षा में कुल-9860 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. उक्त परीक्षा को शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने के लिए शुक्रवार को अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुयी. इस बैठक में संबंधित अधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक उपस्थित थे. एडीएम ने कहा कि डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता (पीई/पीएम/पीएमएम) परीक्षा-2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न कराना है. उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है, जो परीक्षा दिवस को 06.30 बजे पूर्वाह्न से परीक्षा केन्द्र पर उपलब्ध रहकर कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा के संचालन में सहयोग करेंगे एवं विधि-व्यवस्था का संधारण सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्र का द्वार पूर्वाह्न 08.00 बजे खोला जायेगा एवं सभी पुरूष/महिला परीक्षार्थियों की गेट पर ही बारीकी से जांच की जायेगी. महिला परीक्षार्थियों की जांच महिला दंडाधिकारी/महिला पुलिस बल के द्वारा ही किया जायेगा. इसके लिए कपड़े/कनात से घेरकर एक अस्थायी घेरा बना लिया जाय. अभ्यर्थी मात्र एडमिड कार्ड, पोस्टकार्ड साइज फोटो चिपका हुआ फोटो सीट, 10 वीं का एडमिट कार्ड/स्कूल आईकार्ड अथवा आधार कार्ड में से कोई एक एवं नीली/काली बॉल प्वाइंट पेन ही परीक्षा केन्द्र के अन्दर ले जा सकेंगे. उन्होंने निर्देश दिया कि अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर परीक्षा केन्द्रों पर 500 गज के व्यासार्द्ध में द0प्र0सं0 की धारा-144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा जारी करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है