जिला की स्कूली शिक्षा में 5,192 छात्र छात्राओं के दोहरे नामांकन का खुलासा

जिले के 5,192 छात्र छात्राओं का नामांकन दोहरा पाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 8:36 PM

बेतिया. जिले के 5,192 छात्र छात्राओं का नामांकन दोहरा पाया गया है. सरकारी स्कूलों नामांकन के मामले इतना बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर होने पर जिला के स्कूली शिक्षा महकमे में खलबली मच गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र छात्राएं सरकारी और निजी अर्थात दोनों कोटि के स्कूलों में नामांकित पाए गए हैं. जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इनमें से 2,596 दोहरा नामांकन चालू शैक्षणिक सत्र का ही है. जबकि ओवर ऑल 5,192 छात्र छात्राएं जिले में दोहरे नामांकन में पकड़े गए हैं. यह खुलासा ई. शिक्षा कोष पोर्टल एक एक नामांकन का आंकड़ा अपलोड करने की अनिवार्यता के आधार पर हुआ है. इसी आधार पर नामांकन की विभागीय स्तर पर समीक्षा के क्रम में हुआ है. यहां उल्लेखनीय है कि विगत 27 सितंबर को विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से साप्ताहिक समीक्षा की थी. जिसमें यह पाया गया कि वर्ष 2024-25 में राज्य भर में विभिन्न कक्षाओं में अध्ययनरत 3,52,600 छात्र-छात्राओं का नामांकन ई. शिक्षा कोष पोर्टल पर सरकारी व निजी दोनों विद्यालयों में प्रदर्शित कर रहा है. मतलब इन छात्रों का दोहरा नामांकन है. इसमें 5,192 छात्र पश्चिम चम्पारण जिले के भी हैं. जिनका दोहरा नामांकन है. इसको लेकर अपर मुख्य सचिव ने खेद व्यक्त करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को दोहरे नामांकित विद्यार्थियों को किसी एक ही विद्यालय में जहां वे वर्तमान में पढ़ाई कर रहे हैं, दर्शाने का निर्देश दिया है.अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि इसके लिए सभी जिला शिक्षा कार्यालय को विद्यालयवार सूची उपलब्ध जा रही है. जिसके बाद जिला की यह जिम्मेदारी है कि वे इन दोहरे नामांकन वाले बच्चों का नामांकन किसी एक ही स्कूल में सुनिश्चित करें. दोहरे नामांकन वाले बच्चों का नाम किसी एक विद्यालय से नहीं हटाने की स्थिति में ये छात्र डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने वाले विभिन्न लाभुक आधारित योजनाओं से वंचित रह जाएंगे. जिसकी संपूर्ण जवाबदेही जिला शिक्षा पदाधिकारी की होगी. इस मामले में बीइपी के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी शाहजहां ने डीईओ को दोहरे नामांकन वाले छात्रों की अपने स्तर से जांच करते हुए किसी एक विद्यालय में उनका नामांकन ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपडेट करने का निर्देश दिया है. साथ ही जिले में दोहरे नामांकित बच्चों की संख्या शून्य करते हुए इसकी सूचना राज्य कार्यालय को प्रतिवेदित करने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version