आज से जिला नियंत्रण कक्ष हो जायेंगे क्रियाशील, जारी की गयी विसवार फोन नंबर
अठारहवीं लोकसभा चुनाव के गठन के लिए छठे चरण के चुनाव प्रक्रिया में अब मतदान के चार दिन शेष रह गये हैं.
बेतिया. अठारहवीं लोकसभा चुनाव के गठन के लिए छठे चरण के चुनाव प्रक्रिया में अब मतदान के चार दिन शेष रह गये हैं. कल संध्या से चुनाव प्रचार भी समाप्त कर दिया जायेगा. मतदान 25 मई को सुबह सात बजे से आरंभ हो जायेगी. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी को भी अब अंतीम रुप दिया जा रहा है. इसी कड़ी में चुनाव के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने एवं किसी भी आमजन की सूचना को संग्रहित करने के लिए जिला मुख्यालय में बुधवार से नियंत्रण कक्ष क्रियाशील कर दिया जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से जारी आदेश में नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को समय से उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. नियंत्रण कक्ष में विधानसभा वार दूरभाष लगाये जा रहे है. जहां आमजन कोई भी किसी भी प्रकार की शिकायत या जानकारी दे सकता है. नियंत्रण कक्ष में विधानसभा वार अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कार्यपालक सहायक के साथ की गयी. जबकि दो अधिकारियों को लोकसभावार प्रभार दिया गया है. नियंत्रण कक्ष समाहरणालय में 22 मई से लेकर 26 मई के रात्रि दस बजे तक संचालित करने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने दिया है.
नियंत्रण कक्ष का नंबर
विधानसभा नंबर
वाल्मीकिनगर 06254 247501
रामनगर 06254 247502
नरकटियागंज 06254 247507
बगहा 06254 247508
लौरिया 06254 247509
सिकटा 06254 247513
नौतन 06254 247510
चनपटिया 06254 247511
बेतिया 06254 247512
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है