मैट्रिक-इंटर के विद्यार्थियों से फीस की आड़ में उगाही पर एक्शन में आया जिला शिक्षा कार्यालय
जिले के हाई व प्लस टू स्कूलों को अब पंजीयन व परीक्षा फॉर्म भरने में लगने वाले शुल्क से संबंधित जानकारी सार्वजनिक करना अब अनिवार्य कर दिया गया है.
बेतिया. जिले के हाई व प्लस टू स्कूलों को अब पंजीयन व परीक्षा फॉर्म भरने में लगने वाले शुल्क से संबंधित जानकारी सार्वजनिक करना अब अनिवार्य कर दिया गया है. मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म भरने के क्रम में जिले भर अधिक राशि वसूली की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला शिक्षा कार्यालय एक्शन मोड में आ गया है. डीईओ के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा की डीपीओ गार्गी कुमारी ने जिले के सभी हाई व प्लस टू स्कूलों प्रधानाचार्यों को अपने अपने विद्यालय में शुल्क संरचना से संबंधित फ्लैक्सी बोर्ड अनिवार्य तौर पर लगाने का निर्देश दिया है. डीपीओ ने स्पष्ट किया है कि जिले के सभी हाई व प्लस टू स्कूलों को विद्यालय में 9 वीं व 11 वीं कक्षा के पंजीयन के साथ ही मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म में बिहार बोर्ड की ओर से निर्धारित शुल्क से संबंधित जानकारी फ्लैक्स बैनर पर मोटे-मोटे अक्षरों में मुद्रित कराकर विद्यालय में लगवाना अनिवार्य होगा. इसी के साथ सभी छात्र छात्राओं को उनसे लिए गए शुल्क से संबंधित रसीद भी देनी होगी. डीपीओ ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्थिति में बोर्ड की ओर से निर्धारित शुल्क से अधिक राशि नहीं ली जाए. अधिक राशि लिए जाने संबंधी शिकायत मिलने पर संबंधित विद्यालय प्रधान पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है