कलेक्ट्रेट में समारोह की तैयारी पूरी, आज मनेगा जिला स्थापना दिवस

पश्चिम चंपारण जिले के 52 वें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को दिन में दो बजे से कलेक्ट्रेट परिसर में समारोह का आयोजन होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 9:01 PM

बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले के 52 वें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को दिन में दो बजे से कलेक्ट्रेट परिसर में समारोह का आयोजन होगा. इस समारोह का उद्घाटन डीएम दिनेश कुमार राय करेंगे. जिला स्थापना दिवस समारोह में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में चंपारण गौरव गाथा नृत्य, शास्त्रीय ध्रुपद गायन, शास्त्रीय भजन, बिहार गीत, लोकगीत, गजल, संगीत आदि का कार्यक्रम विभिन्न कलाकार प्रस्तुत करेंगे. चंपारण गौरव गाथा नृत्य संत थॉमस सीनियर सेकेंड्री स्कूल रतनपुरवा के छात्र प्रस्तुत करेंगे तो शास्त्रीय ध्रुपद गायन खुशबू मिश्रा, शास्त्रीय भजन प्रीति सिंह प्रस्तुत करेंगी. इसी प्रकार गजल हरिशंकर मिश्र, बिहार गीत संत थॉमस सीनियर सेकेंड्री स्कूल रतनपुरवा के छात्र छात्राएं, युगल गायन प्रीति सिंह और बालेंदु मिश्रा, लोकगीत पूजा कुमारी प्रस्तुत करेंगी. जिला कला संस्कृति पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि समाहरणालय परिसर में जिला स्थापना दिवस का समारोह मनाने की तैयारी अंतिम चरण में है. विभिन्न कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रस्तुति दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version