जिला जज ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बेतिया एवं बगहा न्यायालय में 14 सितंबर को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के अपार सफलता के लिए जिला जज पश्चिम चंपारण बेतिया प्रजेश कुमार ने गुरुवार को विधिक सेवा सदन भवन परिसर व्यवहार न्यायालय बेतिया से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
बेतिया. बेतिया एवं बगहा न्यायालय में 14 सितंबर को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के अपार सफलता के लिए जिला जज पश्चिम चंपारण बेतिया प्रजेश कुमार ने गुरुवार को विधिक सेवा सदन भवन परिसर व्यवहार न्यायालय बेतिया से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. जिला जज ने बताया कि यह प्रचार रथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तथा शहरी क्षेत्र में पहुंचेगी एवं आम लोगों को आगामी नेशनल लोक अदालत में आपसी भाईचारा को कायम कर अधिक से अधिक विवादों को निबटारा करने के लिए प्रेरित करेगी. प्राधिकार के सचिव अमरेंद्र कुमार राज ने बताया कि पक्षकारों को अधिक से अधिक नोटिस का तामिला कराया जा रहा है. ताकि उन्हें सुलह करने में कोई दिक्कत न हो. मौके पर एडीजे प्रमोद कुमार यादव, विकास सिंह, आनंद विश्वासधर दुबे, विवेकानंद प्रसाद, जावेद आलम, अशोक कुमार मांझी, विमलेंदु कुमार, नीरज कुमार त्यागी, अरुण कुमार गुप्ता, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी भारती कुमारी एवं प्रशिक्षु सहायक निदेशक-सह-जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अजय कुमार समेत सभी न्यायिक पदाधिकारी गण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है