खेल विधा कुश्ती की फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन स्टाइल में होगी जिला स्तरीय प्रतियोगिता

वर्तमान में कुश्ती की दो आधुनिक शैलियां प्रचलित हैं. एक फ्री स्टाइल कुश्ती तो दूसरी तरफ ग्रीको रोमन स्टाइल कुश्ती.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 9:01 PM

बेतिया. वर्तमान में कुश्ती की दो आधुनिक शैलियां प्रचलित हैं. एक फ्री स्टाइल कुश्ती तो दूसरी तरफ ग्रीको रोमन स्टाइल कुश्ती. ग्रीको रोमन स्टाइल में पहलवान कमर के ऊपर ही पकड़ बनाते हैं और जब पहलवान नीचे गिर जाते हैं तो प्रतिद्वंदी के पैरों को लपेटने से मना किया जाता है. जबकि ठीक इसके विपरीत फ्री स्टाइल कुश्ती में पहलवान का हाथ, पैर, कमर आदि सभी अंगों का इस्तेमाल किया जाता है. जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि जिला स्तरीय विद्यालय प्रतियोगिता में कुश्ती की फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन शैली के माध्यम से दंगल कराई जाएगी. इस प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से अलग-अलग आयु वर्ग में दस-दस की संख्या में बालक खिलाड़ियों की सहभागिता होगी. तीन आयु वर्ग अंडर 14, 17, 19 केवल बालक वर्ग की ही कुश्ती प्रतियोगिता 30 अगस्त को महाराजा स्टेडियम बेतिया में आयोजित की जाएगी. बालिका की कुश्ती प्रतियोगिता जिला स्तर पर आयोजित न होकर सीधे राज्य स्तर पर ओपन प्रतियोगिता माह सितंबर में पटना में आयोजित की जाएगी. आगे उन्होंने कहा कि कुश्ती के प्रतियोगिता विभिन्न श्रेणी अर्थात लाइट फ्लाइवेट, फ्लाइ वेट, वेटम वेट, फेदर वेट, लाइट वेट,वेल्टर वेट, मिडिल वेट, हैवीवेट आदि होती है. जिला स्तर पर प्रतियोगिता में आयु वर्ग अंडर 14 बालक वर्ग में 35 किलोग्राम के नीचे, 35-38 किलोग्राम, 38-41 किलोग्राम, 41-44 किलोग्राम, 44-88 किलोग्राम, 48-48 किलोग्राम, 48-52 किलोग्राम, 52-57 किलोग्राम, 57-62 किलोग्राम, 62-68 किलोग्राम, 68-75 किलोग्राम जबकि आयु वर्ग अंडर 17 में 41-45 किलोग्राम, 45 -48 किलोग्राम, 48-51 किलोग्राम, 51 -55 किलोग्राम, 55-60 किलोग्राम, 60-65 किलोग्राम, 65-71 किलोग्राम, 71-80 किलोग्राम 80-92 किलोग्राम, 92 -110 किलोग्राम एवं आयु वर्ग अंडर-19 में 57 किलोग्राम नीचे ,57-61 किलोग्राम, 61 -65 किलोग्राम, 65-70 किलोग्राम, 70-74 किलोग्राम ,74-79 किलोग्राम, 79-86 किलोग्राम, 86-92 किलोग्राम, 92-97 किलोग्राम, 97-125 किलोग्राम होनी चाहिए. सभी खिलाड़ी योग्यता प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, पिछले वर्ष का अंक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति आदि दस्तावेज के साथ प्रधानाध्यापक के फॉरवर्डिंग लेटर के साथ 20 अगस्त तक नगर भवन स्थित खेल भवन सह व्यायामशाला भवन बेतिया में जमा करना अनिवार्य होगा. अन्यथा प्रतिभागी प्रतियोगिता से वंचित होंगे. इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12वीं तक के बालक खिलाड़ी मध्य, उच्च, उच्चतर माध्यमिक, राजकीय आवासीय अंबेडकर, निजी सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त आदि विद्यालयों के नियमित छात्र इसमें भाग ले सकते हैं. प्रतिभागी की उम्र की गणना सभी आयु वर्गों के लिए 31 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी. किसी भी बिंदु या पृच्छा होने की स्थिति में जिला खेल पदाधिकारी के मोबाइल संख्या 7870066892 या सचिव जिला कुश्ती संघ बेतिया के मोबाइल संख्या 732188 2330 पर संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version