सूबे में डीके हैं सुपर सीएम, पुराने हो चुके हैं नीतीश कुमार : तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष सह राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अब पुराने ब्रांड के नेता हो चुके हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:26 AM

– बिहार की राजनीति में अब नये फसल के बीज लगाने की जरूरत – बेतिया पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा-जदयू को जमकर घेरा – लूट की छूट है सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा: तेजस्वी – शहर के ऑडिटोरियम में कार्यकर्ताओं से किया संवाद बेतिया. नेता प्रतिपक्ष सह राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अब पुराने ब्रांड के नेता हो चुके हैं. खेतों में भी किसान लगातार एक ही फसल नहीं लगाते हैं. बिहार की राजनीति में भी अब नयी फसल के बीज लगाने की जरूरत है. वे रविवार को बेतिया में परिसदन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार की अधिकारियों पर से पकड़ समाप्त हो गयी है. नौकरशाह जो चाह रहे हैं, वही हो रहा है. प्रगति यात्रा में सीएम कहीं भी जनता से संवाद नहीं कर रहे हैं. बल्कि आगमन से पूर्व विरोधी दल के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर नजरबंद किया जा रहा है. बिहार जैसे गरीब राज्य में इस यात्रा पर 225 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च हो रहा है. पटना में उनको सदैव घेरे रहने वाले अधिकारी यहां भी उन्हें घेरे रहते हैं, किसी से मिलने नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत ईमानदार व साफ-सुथरे छवि वाले अधिकारियों को सेंटिंग में डाल दिया गया है. राज्य में डीके ही सुपर बॉस बने हैं. डीके इतने मजबूत हैं कि एक केंद्रीय मंत्री उनके बचाव में आ गये हैं. डीके का बचाव करने वाले लोग उनके पार्टनर हैं और गोरखधंधा में शामिल हैं. छात्रों पर लाठी बरसा रही सरकार तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके 17 माह के कार्यकाल में लाखों युवकों को नौकरी दी गयी. टूरिज्म व खेल समेत हर क्षेत्र में विकास हुआ. आज की सरकार गांधी मैदान में छात्रों पर लाठी बरसा रही है. छात्रों को गिरफ्तार किया जा रहा है. मौके पर विधान पार्षद सौरभ कुमार, प्रदेश प्रवक्ता विधायक शक्ति सिंह, सिकटा विधायक माले नेता वीरेंद्र गुप्ता, राजद के जिला प्रभारी सह पूर्व विधायक राजेंद्र राम, जिलाध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी, राजद नेता दीपक यादव, जिला प्रवक्ता प्रभु यादव, प्रदेश महासचिव मुकेश यादव आदि भी मौजूद रहे. मंत्री के भाई पिस्टल की नोक पर लिखवा रहे जमीन तेजस्वी ने कहा कि सत्ता के संरक्षण में अपराध बढ़ रहा है. पश्चिमी चंपारण के एक मंत्री के भाई पिस्टल के नोक पर जमीन लिखवा रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही. केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि वे कपड़ा मंत्री हैं. बिहार में टेक्सटाइल पार्क बनाने की चर्चा चली, लेकिन संचिकाओं में दब गयी. अब गिरिराज सिंह को हिंदू मुसलमान के सिवा कुछ नजर नहीं आता. उन्हें राजनीति से संन्यास लेकर धर्मगुरु बन जाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version