23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरबार में आये 70 मामले, डीएम ने अधिकारियों को दिए कार्रवाई का निर्देश

समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया.

बेतिया. समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को बारी-बारी से सुना. जनता दरबार में कई समस्याओं एवं शिकायतों का ऑन-द-स्पॉट समाधान कराया गया. साथ ही कई मामलों में संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को फोन कर समस्याओं का समाधान करने के लिए शीघ्र समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी के जनता दरबार में 70 मामले आए. जिन मामलों का समाधान आज नहीं हो सका, उसे संबंधित विभाग अधिकारियों को भेजते हुए त्वरित गति से नियमानुकूल समाधान कराने के लिए निर्देशित किया गया. आज के जनता दरबार में जिन लोगों द्वारा अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया उनमें,ओमप्रकाश गुप्ता, बिहारी वर्मा, रामदेव साह, बासुदेव हजरा, बब्लु कुमार, बिन्दा देवी, शम्भू साह, जितेन्द्र राम, उमेश कुमार, रीता देवी, सुनील कुमार चौबे, बबलू पाल, महताब अली, रविन्द्र किशोर, टांगा मजदूर संघ के बबू पटेल व डॉ डीपी चौधरी आदि के नाम शामिल हैं. मौके पर अपर समाहर्ता, विभागीय जांच कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्त्ता, आपदा प्रबंधन, रामानुज प्रसाद सिंह, एसडीएम डा. विनोद कुमार,वरीय उपसमाहर्ता विपिन कुमार यादव, विशेष कार्य पदाधिकारी सुजीत कुमार, वरीय उप समाहर्ता कमलाकांत त्रिवेदी, बेबी कुमारी, रोचना माद्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें