बेतिया. पीडी रिंग के टूटने के मामले को जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने तटबंध पर पेट्रोलिंग करने वालों की सूची तलब की है. लापरवाही बरतने की स्थिति में संबंधित कर्मी एवं अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने बताया कि तटबंधों की 24 घंटे सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग की टीम लगाई गई है. बावजूद इसके बांध का टूटना घोर लापरवाही है. दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. बांध की मरम्मत के लिए युद्ध स्तर पर काम कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिले में 20 हजार से अधिक लोग बाढ़ पीड़ित हैं. उनकी आवश्यक सुविधाओं को हर पल ध्यान दिया जा रहा है. इसके लिए प्रखंड से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों को लगाया गया है. बाढ़ पीड़ितों को लेकर राज्य मुख्यालय के स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है. स्वयं अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत तीन -तीन बार जानकारी ले रहे हैं. बाढ़ पीड़ितों को सुबह से रात तक सामुदायिक किचेन के माध्यम से भोजन दिया जा रहा है. इसके लिए 11 से अधिक सामुदायिक किचेन जिले में संचालित किया जा रहा है. कई जगह बाढ़ पीड़ितों की सुविधा के लिए उनके बीच 3500 से अधिक फूड पैकेट का वितरण किया गया है. बाढ़ पीड़ितों को रहने में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए उनके बीच 850 से अधिक पॉलिथीन सीट का वितरण किया गया है. जहां जहां बाढ़ की स्थिति ज्यादा है, वहां वहां एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम लगातार कैंप कर रही है. आवश्यकतानुसार बाढ़ पीड़ितों को रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है